Crime News: प्रेमिका को सनकी प्रेमी नीतीश कुमार ने दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मार दी

Tirhut News

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से रही है जहां परवलपुर थाना के पीलीच गांव मे प्रेमिका को सनकी प्रेमी नीतीश कुमार ने दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक ने गोली मार दिया है। ग्रामीणों ने गोली मार भाग रहा सनकी प्रेमी के कर पकड़ लिया और उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। गोलियों की आवाज को सुनकर ग्रामीण की भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई और भीड़ ने भी सनकी प्रेमी नीतीश की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस सनकी आशिक को किसी तरह भीड़ के चुंगल से बचाने का प्रयास किया लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस के सामने भी प्रेमी की पिटाई बेहोश होने तक करती रही।प्रेमी मानपुर के कुटौनिया का रहने वाला बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रेमिका प्रीति कुमारी अपने घर में बच्चों को पढ़ा रही थी तभी प्रेमी नीतीश कुमार ने प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मार दी।घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।वही ग्रामीण लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारने की बात को बता रहे है।डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। डीएसपी ने बताया कि मॉब लिंचिंग के शिकार होने से युवक को बचाने के क्रम में उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला किया जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटे आई है। फिलहाल पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही है इलाके में स्थित पूरी तरह से सामान्य है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *