
इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से रही है जहां परवलपुर थाना के पीलीच गांव मे प्रेमिका को सनकी प्रेमी नीतीश कुमार ने दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक ने गोली मार दिया है। ग्रामीणों ने गोली मार भाग रहा सनकी प्रेमी के कर पकड़ लिया और उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। गोलियों की आवाज को सुनकर ग्रामीण की भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई और भीड़ ने भी सनकी प्रेमी नीतीश की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस सनकी आशिक को किसी तरह भीड़ के चुंगल से बचाने का प्रयास किया लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस के सामने भी प्रेमी की पिटाई बेहोश होने तक करती रही।प्रेमी मानपुर के कुटौनिया का रहने वाला बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रेमिका प्रीति कुमारी अपने घर में बच्चों को पढ़ा रही थी तभी प्रेमी नीतीश कुमार ने प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मार दी।घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।वही ग्रामीण लूटपाट का विरोध करने पर गोली मारने की बात को बता रहे है।डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। डीएसपी ने बताया कि मॉब लिंचिंग के शिकार होने से युवक को बचाने के क्रम में उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला किया जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटे आई है। फिलहाल पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही है इलाके में स्थित पूरी तरह से सामान्य है।