इमरजेंसी हॉस्पिटल का मुजफ्फरपुर में हुआ भव्य उद्घाटन, गरीब मरीजों को मिलेगा ये सुविधा

Emergency Hospital in Muzaffarpur will prove to be a milestone in the field of health care

Tirhut News

 

Muzaffarpur: इमरजेंसी हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में होगा मील का पत्थर साबित

मुजफ्फरपुर जिले में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने एवं मानव सेवा के संकल्प के साथ श्री बिहारी इमरजेंसी हॉस्पिटल का शुभारंभ इमरजेंसी हास्पिटल के रूप में मुजफ्फरपुर के रेवा रोड स्थित फरदो गोला भगवानपुर में भामाशाह द्वार के समीप हुई। हास्पिटल का उद्घाटन डॉ ए के अंजन ने किया। इस मौके पर मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संघटन के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग के साथ बड़ी संख्या में यहां के गणमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

मौके पर उपस्थित बुद्धिजीवियों ने कहा कि, मुज़फ्फरपुर में इमरजेंसी हास्पिटल पश्चिमी क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। रेवा रोड भगवानपुर में उच्च स्तरीय एवं आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस इस हॉस्पिटल का खुलना मुजफ्फरपुर के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घटना है।

मुजफ्फरपुर जिला के लोगों को भगवानपुर में उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधाओं कमी अब नहीं खलेगी। यहां के लोगों को इमरजेंसी चिकित्सकीय सुविधा की आवश्यकता हो अथवा अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज की आवश्यकता हो, अब पटना या दिल्ली की ओर नहीं देखना होगा। इस हास्पिटल में वह सारी सुविधाएं अन्य जगहों की तुलना में सस्ते में उपलब्ध हैं, जो दिल्ली, पटना एवं भेल्लोर जैसे बड़े शहरों में ऊंचे मूल्य पर मिलती हैं।

वास्तव में यह हास्पिटल मुज़फ्फरपुर एवं आसपास के लोगों के लिए एक वरदान साबित होने जा रहा है। इस तरह के उच्च एवं आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस एक हास्पिटल की सख्त आवश्यकता मुजफ्फरपुर को थी। वहीं हास्पिटल के संस्थापक एवं संचालक शैलेश कुमार ने कहा कि, मुजफ्फरपुर के लोगों की सेवा में इस हास्पिटल को सौंपते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

मुज़फ्फरपुर जिले में उच्च एवं आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के मेरे संकल्प की दिशा में यह पहला कदम है। इस हास्पिटल में लोगों को हर तरह की उच्च स्तरीय चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। यहां लोगों को 24 घंटे आपातकालीन सेवा, दवाई, डायलिसिस, एंबुलेंस सेवा, कार्डियेक न्यूरो, नेफ्रो एवं ट्रामा केयर तथा पैथोलाजी की सुविधा मिलेगी।

इसके अतिरिक्त स्टेप डाउन आईसीयू, डीलक्स सूट एवं प्राइवेट रूम, एयर कंडीशन्ड सेमी प्राइवेट एवं जनरल वार्ड, 2 मेजर एवं 1 माइनर ओटी, इसीजी, टीएमटी, डीजिटल एक्स- रे, हाल्टेर मानिटरिग, अल्ट्रासाउंड एवं कलर डाक्टर के साथ साथ कैशलेस सेवा की भी सुविधा मिलेगी। इस हास्पिटल में लोग ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज, गोली से घायल मरीज, जहर खाने वाले व्यक्ति, हृदय रोग के मरीज, एवं वाहन तथा अन्य तरीके से दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति के साथ- साथ अन्य सभी तरह के रोगी अपना इलाज करा सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, राशि के अभाव में कई लोग उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं। अत: इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां के लोगों को आसान किस्तों में भी इलाज कराने की सुविधा दी जाएगी। ताकि कोई भी व्यक्ति चिकित्सकीय सुविधा का लाभ लेने से वंचित ना रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *