रामसेवक सिंह महिला महाविद्यालय में मनाया गया 58वां स्थापना दिवस

Tirhut News

सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय स्थिति एकमात्र महिला महाविद्यालय “राम सेवक सिंह महिला महाविद्यालय”में शनिवार को “58वां स्थापना दिवस” समारोह का आयोजन सम्पन हुआ!

कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि मिथलेश कुमार और विशिष्ट अतिथि रेखा कुमारी सदस्य, बिहार विधान परिषद् व प्राचार्या प्रो. रेणु ठाकुर समेत अन्य अतिथियों व महाविद्यालय शिक्षको- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलितकर किया!

विधान पार्षद रेखा कुमारी को मंच पे प्राचार्या प्रो. रेणु ठाकुर ने शॉल व मोमेंटो वहीं परवेज़ आलम(लाइब्रेरियन)ने सीतामढ़ी प्रतिक चिन्ह सप्रेम भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया!कार्यक्रम का संचालक प्रो. पंकज वासनी व प्रो. अर्पणा ने किया!विधान पार्षद रेखा कुमारी ने कहा यह कॉलेज जिले के सभी कॉलजो में महत्त्वपूर्ण,इस महाविद्यालय को विकसित करने में हर संभव सहयोग करेंगे!

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मिथलेश कुमार ने शुभकामनायें देते हुए महिला महाविद्यालय को सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया!

प्राचार्या प्रो. रेणु ठाकुर ने महाविद्यालय के इतिहास व उपलब्धियों पे चर्चा करते हुए कहा की यह महाविद्यालय 17अगस्त 1967ई के स्थापना काल से ही अपनी उपलब्धियों को लेकर जिले में एक कृतिमान स्थापित किया है

सीतामढ़ी जिले की लाखों छात्राएं यहाँ से अध्ययन कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने साथ-साथ उच्च पद पे कार्य कर सेवा दे रही हैं! स्नातक के साथ-साथ यहाँ छात्राएं तकनिकी व व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रही हैं,

बीसीए के साथ कंप्यूटर शिक्षा से सम्बंधित दो नए तकनिकी कोर्स की शुरुआत की गई हैं ताकि वर्तमान परिवेश में बढ़ रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में महिलाएं सहजता से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर सके

इस दौरान प्राचार्य,पूर्व प्राचार्य सभी शिक्षक,पूर्व शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को प्रतीक चिन्ह व मोमेंटो से सम्मानित किया गया!विशेष कर सीतामढ़ी जिले के एकमात्र महिला महाविद्यालय के संस्थापक रामसेवक सिंह की स्मृति में उनके प्रतिमा का पुनर स्थापना किया गया

मिथिला के पैरारामपिक,लोकगीत,कजरी व नृत्य प्रस्तुत किया! मौके पर पूर्व प्राचार्य श्री उपेंद्र चौधरी,डॉ.सियावर सिंह,प्रो.अर्पणा कुमारी,डॉ. पंकज वासनी,डॉ. रजनीश कुमार, प्रो. आरती पाण्डेय,प्रो. सीमा कुमारी,डॉ. प्रवीण सिंह,प्रो. एकता कुमारी,डॉ. नवनीत झा,आलोक कुमार, अभिषेक कुमार,परवेज़ आलम,सर्वेश कुमार, छोटे व अन्य उपस्थित रहे!!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *