शटर काटकर एटीएम लुटने का प्रयास। विरोध करने पर होटल मालिक पर तान दी पिस्टल

Tirhut News

मुजफ्फरपुर शहरी इलाकों के बाद शटर कटवा गिरोह अब मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों में दुकानों के बाद एटीएम मशीन को भी निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला औराई थाना क्षेत्र के रामपुर का है। यहां तेज आंधी बारिश के बीच इंडिया वन एटीएम मशीन को निशाना बनाया गया है। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने होटल मालिक हथियार के बल पहले धमकी दी फिर रुम में बंद करवा दी गई।


इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम है। घटना देर रात्रि की बताई जा रही है। बताया जा रहा है शनिवार की देर रात अचानक तेज आंधी और बारिश हो रही थी। इस बीच बाइक सवार दो बदमाश एटीएम को गैस कटर से काटने लगे। आवाज होने के बाद होटल मालिक हीरा साह को अनहोनी की आशंका हुई।

जिसकी बाद होटल मालिक बाहर निकले। उस दौरान हथियार का भय दिखाया और जान से मारने की धमकी दी गई इसके साथ रूम में बंद करवा दिया गया। जिसके बाद वह शटर को गैस कटर से काटने लगा। उस बीच अचानक लॉक फंस गया। उसी दौरान अचानक पुलिस की पहुंच गई। पुलिस की भनक लगते ही गिरोह चंपत हो गए।

वही सुचना औराई के जामादार सिकंदर यादव मौके वारदात पर पहुंचे। जांच पड़ताल की है। उस दौरान पुलिस ने बताया पुलिस की गश्ती और तत्परता की वजह से बड़ी घटना टल गई। अन्यथा एटीएम को काटा जा सकता था। फिलहाल पुलिस विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पता लगाया जा रहा है। पहचान की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *