
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही चुनाव आयोग के द्वारा अभी कोई घोषणा नही की गई है। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने जहाँ माहौल बनाना शुरू कर दिया है।

वही मुज़फ्फरपुर के युवा नेता सावन पांडेय ने मुज़फ्फरपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी को लेकर ताल ठोक रहे हैं। शहर के माड़ीपुर स्थित एक होटल में जन संवाद के दौरान सावन पांडेय ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लड़ने की घोषणा कर दी है।

सावन पांडेय ने एक प्रयास मुज़फ्फरपुर का विकाश के बैनर तले रविवार को एक बैठक बुलाई जिसमे मुज़फ्फरपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लिया। सबने एक स्वर में सावन पांडेय को मदद करने की बात कही।

वही सावन पांडेय ने मुज़फ्फरपुर शहर के विकाश पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब तक मुज़फ्फरपुर के जनता को सबने ठगने का काम किया है। आगे उन्होंने ने कहा कि जनता अगर मौका देती है। तो सावन पांडेय विकाश के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे ।

आपको बता दें कि सावन पांडेय जन सुराज को छोड़कर भाजपा का दामन थामने की तैयारी में जुटे हुए हैं। हाल ही में वे ग्रामीणों की टोली को लेकर अयोध्या गए थे। तब से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सावन पांडेय भाजपा के टिकट पर 2025 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं ।