
मुजफ्फरपुर/ बंदरा: देशभर में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हिंसा जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में भी युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती को भगाकर ले जाने वाले आरोपी के परिजनों को कई लोग बेरहमी से पीट रहे हैं। वायरल वीडियो में आरोपी के परिजन को एक पेड़ में रस्सी की मदद से बांधकर उसकी पिटाई की जा रही है।

वीडियो में आगे देख सकते हैं कि पिटाई खा रहे शख्स को बचाने आयी एक महिला को भी लोगों ने बेरहमी से पीटा है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी के परिजनों की लड़की पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पिटाई की है। हालांकि इस वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने कहा कि लड़की को भगा ले जाने के मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। बरामदगी के सिलसिले में उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, पिटाई वाले वायरल वीडियो मामले में थानाध्यक्ष ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। हालांकि इसको लेकर किसी ने अबतक शिकायत नहीं दर्ज की है।