एनजीओ के भोजन में मिले कीड़ा, बच्चों और अभिवावकों ने जताया नाराजगी

Tirhut News

मुजफ्फरपुर: एनजीओ की ओर से मिड डे मील के द्वारा सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के थाली में परोसे जाने वाले मध्यान भोजन की गुणवक्ता बच्चों की जान से खेलवाड़ कर रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर ज़िले के काँटी प्रखंड स्थित लसगरीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 मध्य विद्यालय की है। जहां बच्चों के थाली के भोजन में कीड़े मिला जिसके बाद छात्राओं का गुस्सा भड़क उठा और जमकर बबाल विरोध किया।

इस घटना की सूचना पाकर कुछ स्थानीय लोग भी जमा हो गए। घटना मंगलवार की दोपहर की बताई गई है घटना का विडियो भी बनाकर वायरल किया गया। बच्चें यदि सड़े गले खाते तो स्वाभाविक है कि बीमार पड़ जाते।

हालांकि बच्चो और ग्रामीणों द्वारा विरोध किया तो आनन फानन में वार्ड सदस्य मौके पर पहुंचकर अक्रोशित बच्चों को शांत कराया। हालांकि इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल ममता कुमारी से पूछे जानें पर बच्चों के थाली के भोजन में कीड़े की बात को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

बच्चों के खाने में मिले कीड़ा

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि स्कूल से मुझे किसी तरह की सूचना नही मिली थी। खाने में कीड़े निकलने के आरोप लगाते हुए कुछ स्थानीय और बच्चे स्कूल में हंगामा कर रहे थे। बच्चों द्वारा यह भी बताया गया है कि खाना में कीड़े निकलता है इसको लेकर प्रिंसिपल से बात कर प्रिंसिपल से लिखित आवेदन मांगा गया है। एनजीओ वाले पर करवाई की जाएंगी।

आपको बता दे की इसके पहले भी इस विद्यालय में बच्चों के थाली के भोजन में कीड़े मिले है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा था। वही लसगरीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 के वार्ड सदस्य अर्जुन कुमार ने विरोध जताते हुए भोजन को लौटा दिया था। फिर एक बार लसगरीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 में मिड डे मील के द्वारा सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के थाली में परोसे जाने वाले मध्यान भोजन की गुणवक्ता बच्चों की जान से खेलवाड़ कर रहा है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *