
मुजफ्फरपुर: सरैया प्रखंड के गिंजास मस्जिद टोला वार्ड संख्या 10 के विद्युत उपभोक्ताओं ने वर्षों से जले ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष उपाध्याय के नेतृत्व में विद्युत विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं ने बताया कि लगभग 1 वर्ष से ट्रांसफार्मर जला हुआ है लेकिन बार-बार विद्युत अभियंता के कहने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया लोग अंधेरे में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

जबकि स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर यदि ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो विद्युत अभियंता के कार्यालय पर उपभोक्ता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से मोहम्मद शमीम अंसारी मोहम्मद इरफान, मोहम्मद कौसर महेश शाह, मंजूर आलम, मोहम्मद वाहिद, मोहम्मद तय्यब हलीम अख्तर, अजमेरी खातून तारा देवी, सकिला देवी, रामलाल भक्त, संदीप यादवआदि उपभोक्ता उपस्थित थे