मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की पिट- पिट कर हत्या

Tirhut News

मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की पिट- पिट कर हत्या  कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलते ही अहियापुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि अहियापुर थाने के दादर कोल्हुआ गांव में बीते बुधवार की रात जमीन विवाद में कुछ युवकों ने पहले शराब पार्टी की उसके बाद पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें एक वृद्ध समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अहियापुर थाने को घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने सभी को उपचार के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया । जहाँ चिकित्सकों ने उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया। घर आने के बाद वृद्ध विन्दा साह की मौत हो गई ।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से गांव के बिंदा साह और लक्ष्मी साह के परिवार के बीच में 15 धुर जमीन के लिए विवाद चल रहा था। बुधवार को शाम में लक्ष्मी साह के परिवार के विकाश साह ने बाहर से चार पांच लड़कों को बुलाकर घर पर शराब पार्टी किया उसके बाद पड़ोसी बिंदा साह के परिवार के लोगों को गाली गलौज करना शुरू कर दिया।

जिसके बाद बिंदा साह के परिवार के लोगों ने विरोध शुरू किया तो शराब के नशे में धुत युवको ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने आए महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई । जिसमें विन्दा साह की मौत हो गई है । जबकि परिवार के अन्य सदस्य रामा देवी 35 वर्ष, धर्मेंद्र साह 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे अहियापुर थाने के दरोगा जितेंद्र महतों ने बताया कि देर रात जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई है। जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके वारदात पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर FSL की टीम को बुलाया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है।



इधर घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके वरदात पर जुट गए हैं। वही मौके पर मौजूद दादर कोल्हुआ पंचायत के सरपंच पंकज सावरिया ने बताया कि सुबह में घटना की जानकारी मिली है। पहले से जमीन विवाद का मामला चल रहा था।

घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। वही पुलिस ने घटना स्थल से शराब के बोतल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री को जब्त किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है।

परिजनों के लिखित शिकायत पर अहियापुर थाने की पुलिस ने शिव नारायण साह , लक्षमण साह , विकाश साह , प्रेमा देवी, संतोष साह , नानकी साह समेत अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *