Muzaffarpu: 325 लखपति दीदियों को जिले में किया गया सम्मानित

Tirhut News

प्रधानमंत्री के उद्धबोधन को जीविका दीदियों ने सुना

लखपति बनने की प्रेरणा लेकर करेंगीं सपने साकार

मुजफ्फरपुर: लखपति दीदियों का सम्मान समारोह आयोजित साहेबगंज की बैंक सखी गुंजन कुमारी बिहार की तरफ से मुख्य समारोह  जलगांव महाराष्ट्र  में शामिल हुई।

325 लखपति दीदियों को जिले भर में किया गया सम्मानित

मुजफ्फरपुर जिले में सभी प्रखंडों में लखपति  दीदियों का सम्मान  समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महाराष्ट्र के जलगांव में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।  इसके साथ  जिन दीदियों को सम्मानित किया था उन्होंने अपनी कहानी सबके सामने रखी।  जो की सबों के लिये काफी प्रेरणादायक  थी, आख़िर कैसे कठिन संघर्ष करते हुए  चार सालों में वो अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा रही हैं और अब लखपति दीदी बन चुकी है ऐसा नहीं है कि साल में  केवल एक लाख रुपए की आमदनी कर रही हैं बल्कि कई ऐसी दीदियाँ है जो साल में 4 से 5 लख रुपए भी कमा रही है ।इन्हीं दीदियों  को सम्मानित किया गया ।

जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम जागृति टीएलसी  काँटी में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर सम्हर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार उपस्थित थे। उपस्थित सभी दीदियों  को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जीविका एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर दीदी अपने सपने साकार कर रही हैं आर्थिक रूप से सशक्त होने के साथ ही वह सामाजिक रूप से अपनी पहचान बना रही हैं। आज बड़ी खुशी की बात है कि जिले की कई दीदियाँ आज सम्मानित हो रही है और लखपति दीदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है आपकी इस हौसले की वजह से ही देश प्रगति की ओर अग्रसर है और बिहार नए आयाम स्थापित कर रहा है अगर आप खुद की जिम्मेदारी निभाते हुए आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा। 

आज गर्व की बात है कि जीविका की तरफ से  महाराष्ट्र के जलगांव में बैंक सखी गुंजन कुमारी प्रधानमंत्री से मिलने पहुंची हैं। इस अवसर पर सभी अतिथियों का और दीदियों का स्वागत करते हुए डीपीएम जीविका अनिशा ने कहा कि आज बहुत खुशी का पल है जब जीविका से जुड़ी इतनी दीदियों को बड़े स्तर पर सभी प्रखंडों में सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिले के सभी प्रखंडों  में एक स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर प्रखंड भर की प्रमुख लखपति दीदियाँ को सम्मानित किया गया।  जागृति टीएलसी में आयोजित कार्यक्रम का संचालन संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने किया। इस दौरान रितेश कुमार, मनीष कुमार, शोभा साह ,रौशन कुमार ,प्रशांत कुमार राकेश कुमार, कुणाल कुमार, कृतिका , अर्चना कुमारी ,शिप्रा सिंह , कल्याणी कुमारी  प्रीति कुमारी  कौशल्या कुमारी, चिंता देवी, निभा कुमारी ,अनिता देवी सोनी कुमारी, उषा देवी सहित कई जीविका दीदी उपस्थित थी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *