
स्कूल में अचानक बच्चों के पेट में दर्द होने लगे। फिर उल्टियां होने लगी। आननफानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने विद्यालय पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। अब शिक्षा विभाग जांच कराने की बात कह रही है।

Bihar News: भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक मध्य विद्यालय में फलेरिया की दवा खाने के बाद लगभग तीन दर्जन छात्रों और छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती बच्चों ने बताया कि स्कूल में उन्हें तीन दवाइयां खिलाई गईं, जिसके बाद उन्हें सिर दर्द और बुखार होने लगा।
सिविल सर्जन डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा और अन्य डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचकर सभी छात्राओं का इलाज किया। फिलहाल सभी छात्र-छात्राओं की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

बच्चों के परिजनों का कहना है कि बच्चों को फलेरिया की दवा खिलाई गई थी। दवा खाते ही बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते स्कूल में लगातार दर्जनों बच्चे एक साथ उल्टी करने लगे, जिसके बाद स्कूल में अफरातफरी का माहौल हो गया। सदर अस्पताल में बीमार बच्चों को भर्ती कराया गया है, जिनकी संख्या 39 है और पांच बच्चों को कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल में बच्चो के साथ परिजनों के बीच चीख-पुकार मची रही। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक और अस्पताल प्रबंधक शशिकांत सदर अस्पताल में पहुंच बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में जुट गए। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन भी सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-समाचार लिया।