
पटना में राजद का जातिगत आरक्षण एवं 9 वी अधिसूचना में शामिल करने को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन।

पटना: आज पूरे बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर राजद का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें 65% आरक्षण एवं 9 वी अधिसूचना में शामिल करने को लेकर राजद का धरना प्रदर्शन बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेताओं ने दिया है। इस दौरान पटना राजद पार्टी कार्यालय के सामने नेता प्रतिपक्ष बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन दिया गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जितना जिसका हिस्सेदारी उतना उसकी भागीदारी का नारा देते हुए पार्टी के शिष्य नेताओं ने पार्टी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता इसका जवाब देगी।

केंद्र के तानाशाही सरकार और बिहार में डबल इंजन की एनडीए की सरकार जिस तरह गरीबों पर अत्याचार एवं उसकी हिस्सेदारी को खाना चाह रही है। हम यह होने नहीं देंगे। तमाम महागठबंधन के लोग जागरूक हो गया है हमारे पिता लालू प्रसाद यादव गरीब असहाय आदिवासी के आवाज पहले से ही उठाते आए है। और हमारी पार्टी बिहार में जातिगत जनगणना कराकर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को भेजा था। लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दिया, यह सब केंद्र की तानाशाही सरकार की सोची-समझी साजिश है। बिहार के जनता जाग चुकी है आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब जनता देगी।