सड़क दुर्घटना में मृत के परिजन से मिले पूर्व मंत्री, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का दिया भरोसा

Tirhut News

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार मंगलवार को कांटी क्षेत्र के छपरा एवं  हरिदासपुर गांव पहुंचे, जहां सड़क दुर्घटना में मृत रवि शंकर सिंह व राजीव पासवान के परिजन से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। इस मौके पर उन्होंने दोनों नौजवानों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की इन दोनों के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुआ है। ये दोनों युवक सामाजिक कार्यकर्ता थे , साथ ही समाज के बेहतरी के लिए अनवरत लगे रहते थे।


       इस अवसर पर श्री कुमार ने दोनों नौजवान को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण कराने के लिए ईश्वर से  प्रार्थना किया। विदित हो कि रविशंकर का मृत्यु बीते रविवार को पहाड़पुर शनिमंदिर के पास सड़क दुर्घटना में हो गया था, वही राजीव पासवान का मृत्यु ब्रेन हेमरेज होने के कारण उनके पैतृक गांव हरिदासपुर में हो गया था।
        मृतक के परिजनों से मिलने व सांत्वना देने वालों में श्री कुमार के अलावा मुखिया इंद्र मोहन झा, सरपंच प्रतिनिधि नीरज मिश्रा , अमरदेव सिंह, पैक्स अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश, अनिल सिंह, विनय सिंह ,ब्रजेश सिंह , गोपाल सिंह , अखिलेश ठाकुर ,चंचल गोस्वामी, साकेत रमन पांडे आदि प्रमुख थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *