बुढ़ी गंडक में नाव दुर्घटना में दो किसान का डुबने से मौत, इलाके में मचा कोहराम।

Tirhut News

Muzaffarpur News: कांटी प्रखंड क्षेत्र के मिठन सराय गांव के पास बुढ़ी गंडक नदी में बुधवार को अहले सुबह नाव दुर्घटना हो गया ।  इस दुर्घटना में डूबने से दो किसान का मौत भी हो गया ।

  विदित हो कि बुधवार को अहले सुबह जमीन का माफी कराने कलवारी गांव के आधा दर्जन किसान नाव से नदी पार कर मिठन सराय गांव जा रहे थे, इस क्रम में बुडी गंडक के बीच धार में नाव पलट गया । नाव पलटने से पांच किसान नदी में डूब गए थे, जिसमें तीन लोगों ने किसी तरह तैर कर अपना जान बचाया ।

वहीं दो लोग डूब गए । स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद उनका शव नदी से बाहर निकल गया । मृतक की पहचान कलवारी ग्राम निवासी डॉक्टर अजीत चौधरी एवं पूर्व सैनिक  विद्या चौधरी के रूप में हुई है । घटना की सूचना मिलते ही कांटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एस के एम सी एच भेज दिया है । इस घटना से इलाके में कोहरा मचा हुआ है।

   इस घटना पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए इससे दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से मैं बेहद आहत हूं। ईश्वर मृतक आत्मा को शांति दे एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुख  की घड़ी में धैर्य धारण करने का शक्ति प्रदान करें। इस हृदय विदारक घटना पर  मुखिया इंद्र मोहन झा , पूर्व मुखिया राज किशोर सहनी, अमरदेव सिंह , मंकू पाठक , प्रभाकर चौधरी आदि ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *