
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मंत्री जेपी नड्डा के एसकेएमसीएच आगमन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ एसकेएमसीएच का भ्रमण किया तथा तैयारी का जायजा लिया।

विदित हो कि 7 सितंबर को केंद्रीय मंत्री का मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में कार्यक्रम निर्धारित है। तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री एसकेएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल के शुरू हो जाने से रोगियों को आधुनिक चिकित्सीय व्यवस्था सुलभ हो जाएगी तथा न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि अन्य निकटवर्ती जिले के लोगों को भी इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।

इसके अतिरिक्त माननीय मंत्री एसकेएमसीएच के शिशु गहन चिकित्सा इकाई (PICU ) तथा मुजफ्फरपुर स्थित डॉ होमी जहांगीर भाभा कैंसर अस्पताल सह रिसर्च सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे।
जिलाधिकारी ने मंत्री के कार्यक्रम के अनुरूप सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल , पीकू वार्ड तथा डॉ होमी जहांगीर भाभा कैंसर अस्पताल सह रिसर्च सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा एसकेएमसीएच के प्राचार्य एवं अधीक्षक ने हास्पीटल की तैयारी से अवगत कराया।माननीय मंत्री के आगमन के लिए एसकेएमसीएच में सभी आवश्यक तैयारी अंतिम चरण में है।जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री के संपूर्ण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपादन हेतु अपर समाहर्ता आपदा श्री मनोज कुमार को एसकेएमसीएच में तैनाती की है।

जिलाधिकारी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित,अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार ,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विनीत कुमार सहित एसकेएमसीएच के कई अधिकारी/डाक्टर उपस्थित थे।