एक प्रयास मंच ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महिलाओं के बीच पठन समाग्री वितरण.

Tirhut News

Muzaffarpur News: एक प्रयास मंच के द्वारा पुरानी गुदरी अम्बेडकर नगर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महिलाओं के बीच पठन समाग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत जरूरी है और एक शिक्षित व्यक्ति है देश के निर्माण में सहयोग कर सकते है हर साल 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है

.साक्षरता दिवस कार्यक्रम आयोजन करने का उद्देश्य होता यह है कि लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना साथ ही  लोगों को शिक्षा के महत्व तरफ आकर्षित करना . एक प्रयास मंच का भी उदेश्य सब पढ़े,सब बढे और लगातार  शिक्षा जागरुकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि सभी लोग पढ़े और सभी लोग आगे बढे.आज अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महिलाओं के बीच पठन समाग्री कार्यक्रम का उद्देश्य इसलिए कि ” एक महिला पढ़ेगी ,सात पीढ़ी तढेगी .अगर एक महिला पढ़ लेती है तो वो पूरे घर,परिवार, समाज के साथ सात पीढ़ी तक शिक्षित कर सकती है .

आज अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महिलाओं के बीच पठन समाग्री वितरण किया गया. ताकि ये महिला अपने साथ अपने परिवार ,समाज को शिक्षित कर सके.कार्यक्रम मे सचिन कुमार, मो.जावेद आलम, पवन कुमार,पूजा देवी, पुतुल देवी, प्रियंका देवी, अंजली देवी, राधा देवी, प्रतिभा देवी, मीरा देवी, कबिता देवी,संजय रजक व अन्य लोग उपस्थित थे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *