
मुजफ्फरपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता संवाद की तैयारी को लेकर राजद ने किया समीक्षा बैठक
मुजफ्फरपुर: जिला अतिथिगृह में राष्ट्रीय जनता ( RJD ) के प्रदेश प्रवक्ता मधु मंजरी एवं आरज़ू खान और मुजफ्फरपुर जिला संगठन प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए कहां की दूसरे पार्टी में नेता से मिलने कार्यकर्ता को पटना,दिल्ली जाना पड़ता है । राष्ट्रीय जनता दल के अब नेता खुद मिलने कार्यकर्ता से मुजफ्फरपुर आ रहे है ।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता से मिलेंगे उनकी समस्या सुनेगे,संवाद करेंगे और समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। जनता से डायरेक्ट जुड़ने का यह कार्यक्रम है । कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष,प्रदेश के पदाधिकारी, मेन विंग्स के पंचायत अध्यक्ष ,प्रखंड अध्यक्ष,प्रखण्ड कमिटी,जिला कमिटी प्रदेश के पदाधिकारी तथा जिला के गणमान्य और जनप्रतिनिधि गण सामिल होंगे। जिला अतिथिगृह में भी कार्यकर्ता और गणमान्य लोगों से मिलेंगे।
प्रेस वार्ता के बाद मुजफ्फरपुर जिला संगठन प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ जिला अतिथिगृह के सभागार में नेता प्रतिपक्ष के कार्यकर्ता संवाद को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक किया गया
कार्यक्रम में कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहां की अब नेता आप लोग से डायरेक्ट मिल रहें है अब सभी लोग लग जाए और सारा चीज भूलकर जिला के इग्यारह विधान सभा जितना से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा।
काम करने वाले कार्यकर्ता को प्राथमिकता दिया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता जी, माननीय निरंजन राय,अमर पासवान,पूर्व सांसद अर्जुन राय, गणेश भारती, केदारनाथ प्रसाद गुप्ता,सुधीर यादव,शंकर यादव, पृथ्वीनाथ राय,मनोज राय, तुलसी राय,गोपी किशन,जयशंकर प्रसाद यादव,लखींद्र राय,रेणु सहनी,डा.विनोद यादव,शिवचन्द्र राय,अजय राम,वशीम मुन्ना,भुनेश्वर राय,जितेन्द्र किशोर, सुरेश राम भोला,फारुख आजम, शाहिद इकबाल मुन्ना,विक्रांत यादव,अमरेन्द्र कुमार, प्रशांत राज, राहुल यादव, विकास सहनी, विकास यादव,अरुण पासवान,अरविंद राय,अनिल महतो,चंदन यादव,विरेश पासवान आदि।