Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर डीएम ने सीएचसी कुढ़नी का किया निरीक्षण।

Tirhut News

स्थानीय स्तर पर ही रोगियों के इलाज एवं दवा की नि:शुल्क व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु डीएम ने सीएचसी कुढ़नी का किया निरीक्षण।

स्वास्थ्य केंद्र में संचालित इलाज एवं दवा की मुफ्त सुविधा का प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता पर दिया बल।

प्रधान लिपिक अनुपस्थित,वेतन स्थगित एवं कारण पृच्छा

रोस्टर के अनुरूप डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति की नियमित होगी जांच।

सीएस को मॉनिटर कर स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने का दिया निर्देश।


Muzaffarpur News: जिले में विकास कार्यों को गति प्रदान करने  तथा जनहित के कार्यों का जवाबदेही से गुणवत्तापूर्ण संपादित कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड/अंचल / अस्पतालों एवं विद्यालयों के औचक निरीक्षण का कार्य  नियमित रूप से जारी है। इस क्रम में जिलाधिकारी  सुब्रत कुमार सेन ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुढनी तथा  कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की का निरीक्षण किया। सीएचसी निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवा वितरण केंद्र, इमरजेंसी, डेंगुवार्ड,आयुष्मान कार्ड निर्माण, पेसेन्टवार्ड,  रजिस्टेशन सेंटर का निरीक्षण किया तथा पेशेंट से हालचाल / फीडबैक प्राप्त किया।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रधान लिपिक की उपस्थिति की भी जांच की। जांच के क्रम में प्रधान लिपिक अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रधान लिपिक श्री अनमोल कुमार सोनल का वेतन स्थगित करने तथा स्पष्टीकरण करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने सामुदायिक ‌ स्वास्थ्य केंद्र में संचालित इलाज तथा दवा की उपलब्धता एवं नि:शुल्क वितरण की व्यवस्था के बारे में आम लोगों  के ‌ बीच प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता पर बल  दिया ताकि ‌ रोगियों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज एवं दवा की नि:शुल्क सुविधा सुगम रूप में मिल जाय।

जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को रोस्टर के अनुरूप डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा जिम्मेदारी से रोगियों का इलाज करने का निर्देश दिया। उन्होंने ‌ सिविल सर्जन को डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति के साथ-साथ ‌ स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया।

इस क्रम में जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की का भी निरीक्षण किया।‌ ‌  ‌उन्होंने किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों एवं विधियों की जानकारी देने तथा किसानों की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करने का निर्देश दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *