
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट एवं पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने हेतु बिहार के सभी अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों से मिलेंगे मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा!
4 अक्टूबर से होगी पूरे बिहार की यात्रा शुरु!
मुजफ्फरपुर :- राज्य में लगातार अधिवक्ताओं और पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए इनकी सुरक्षा के लिए कानून बनाना आवश्यक हो गया है। लेकिन सरकार के द्वारा इस मामले में कोई पहल नहीं की जा रही है। विदित हो कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की माँग अधिवक्ताओं के द्वारा लम्बे समय से की जा रही है, लेकिन सरकार की रवैया इस बावत काफी निराशाजनक है। निरंतर बढ़ रही इस समस्या को देखते हुए जिले के मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा ने अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने हेतु सरकार को जागृत करने की दिशा में राज्य स्तर पर मुहिम की शुरुआत करने की बात की है। अधिवक्ता श्री झा ने मामले में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि वे बिहार के सभी जिलों के अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों से मिलेंगे और इस मुहिम को राज्यव्यापी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं और पत्रकारों की सुरक्षा राज्य सरकार की जवाबदेही है और इसके लिए कानून बनाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही ने कहा कि अधिवक्ता और पत्रकार देश के लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ हैं। यदि राज्य में अधिवक्ता और पत्रकार ही सुरक्षित नहीं हैं तो आमलोगों की सुरक्षा की बात भी करना व्यर्थ हैं। सरकार को इस दिशा में कानून बनाने की आवश्यकता है। मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा की है कि वे आगामी 4 अक्टूबर से पूरे बिहार की यात्रा शुरू करेंगे और सभी जिलों के अधिवक्ताओं और पत्रकारों को इस मुहिम से जोड़ेंगे। मौके पर अधिवक्ता प्रमोद ठाकुर, भोलेनाथ वर्मा, श्रीनिवास शर्मा, मो. कयूम, नेहा कुमारी, कबीर राज, अजय कुमार, अशोक कुमार, रामसरोज सिंह, मुकेश ठाकुर, ब्रजेश कुमार, संगीता कुमारी, कवि कुमार, सुमित झा, मनीष कुमार सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।