शराब कारोबारी अरुणाचल प्रदेश से तेल टैंकर में शराब की बड़ी खेप छिपाकर लाया था, रेड परते ही शराब छोड़कर फरार

Tirhut News

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। शराब तस्कर ने अरुणाचल प्रदेश से तेल टैंकर में शराब की खेप को छिपाकर लाया था, जिसे अनलोड किया जा रहा था। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की और शराब कारोबारी शराब छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान टीम ने सैकड़ों कार्टून विदेशी शराब जप्त किए। यह कार्रवाई मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में हुई। उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है।

जप्त की गई सामग्री:
– _तेल टैंकर_
– _कार_
– _दो पिकअप_
– _सैकड़ों कार्टून विदेशी शराब_

उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पश्चिम बंगाल का एक तेल टैंकर में लोड कर शराब की खेप पकड़ी गई। टीम शराब खेप मांगने वाले शराब कारोबारी की पहचान कर रही है।दरअसल उत्पाद विभाग की टीम लागातार शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चल रही है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तेल टैंकर में शराब की बड़ी खेप गांव के गाछी में शराब करोबारी अनलोड कर रहे हैं. पुलिस ने मौके से तेल टैंकर, कार और दो पिकअप को जब्त किया है. पुलिस टीम के जरिए शराब की खेप मांगने वाले शराब कारोबारी की पहचान की जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने टैंकर से पकड़ी गई शराब की कीमत 25 से 30 लाख के करीब आंकी है. 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *