लंगट सिंह महाविद्यालय में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी पर एक कैम्पस आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

Tirhut News

Muzaffarpur: लंगट सिंह कॉलेज में एमआईटी स्टार्टअप सेल और उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर एक कैम्पस आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीबीए सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने की. प्रो राय ने अपने संबोधन में कहा कि यह पॉलिसी बिहार में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और उन्हें समर्थन प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

  बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 का उद्देश्य बिहार में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करना और उन्हें आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करना है, ताकि वे अपने विचारों को वास्तविकता में बदल सकें. प्रो राय ने कहा कि कॉलेज के  छात्र-छात्राओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है तथा अब जरूरी मार्गदर्शन तथा सरकार के सहयोग से उद्यमिता में भी नाम रौशन करेंगे. प्रो राय ने आगे कहा की निरंतर कठिन परिश्रम एवं लगन जीवन के किसी भी लक्ष्य को को सफलता पूर्वक हासिल करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं चाहे  वह शिक्षा हो या स्टार्टअप के माध्यम से स्वरोजगार की शुरूआत करना हो. जिला नोडल पदाधिकारी श्रीमती लवली सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2025 छात्रों और युवा उद्यमियों को अपनी प्रतिभा और नवाचार दिखाने का अवसर देती हैं. उन्होंने नए उद्यमियों को सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और संसाधनों के बारे में जानकारी दी.

एमआईटी स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज डॉ संजय कुमार ने बिहार स्टार्टअप पॉलिसी  राज्य सरकार द्वारा नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है. इस पॉलिसी का उद्देश्य बिहार के युवाओं को स्टार्टअप्स स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना और आवश्यक संसाधनों, तकनीकी सहायता, और वित्तीय सहयोग प्रदान करना है. उन्होंने प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों के स्टार्टअप से जुड़े प्रश्नों और शंकाओं का समाधान भी किया. धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो एस आर चतुर्वेदी ने किया. कार्यक्रम में स्टार्टअप से जुड़े अच्छे आइडिया देने के लिए छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर डॉ नवीन कुमार, इं. राकेश कुमार, सुजीत कुमार, लालबाबु सिंह, राकेश कुमार, सरोज सिंह, प्रकाश रंजन, प्रेमजीत कुमार, मोहन कुमार, आयुषी कुमारी सही अन्य मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *