
मुजफ्फरपुर : भवानी डेकोर के शोरूम में ग्राहकों को फेस्टिवल धमाका ऑफर के तहत उपहार दिया जा रहा । उपहार पाकर ग्राहकों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा ,ग्राहक जम कर माँ भवानी डेकोर से ख़रीदारी कर रहे है ।
संस्था के निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि हमलोग फ़ेस्टिवल धमाका ऑफर के तहत दशहरा तक टाइल्स ,ग्रेनाइट ,मार्बल की ख़रीदारी करने पर आकर्षित उपहार दे रहे है। साथ ही लकी ड्रॉ के माध्यम से ग्राहकों को स्कूटी ,स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन एवं ढेर सारे उपहार भी दिए जाएँगे ।

संस्था के पीआरओ विकाश मिश्रा मुदगल ने कहा की आज फेस्टिवल धमाका ऑफर के तहत ख़रीदारी करने पर ग्राहकों को उपहार दिया गया। ये ऑफर अभी दशहरा तक चलने वाला है ग्राहकों की सुविधा के अनुसार इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

इस मौके पर नए ग्राहकों को पहली बार ख़रीदारी करने पर फेस्टिवल धमाका ऑफर के तहत पदाधिकारियों ने उपहार दिए गए।
मौके पर संस्था की निदेशक प्रियंका सिंह , प्रियांशु शर्मा ,मनीष सिंह , विक्रम मिश्रा ,मनीष सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे..