
Road Accident: मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. सड़क दुर्घटना में वैशाली सांसद और MLC दिनेश के पुत्र छोटू सिंह की दर्दनाक मौत हो गई हैं. जिसके बाद परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है. यह सड़क हादसा जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र की है.

सोमवार कि शाम 7 बजे वैशाली सांसद वीणा देवी और MLC दिनेश सिंह का बड़ा बेटा पारू थाना क्षेत्र स्थित दाउदपुर अपने गांव से मोटरसाइकिल से शहर वाले घर लौट रहा था.इसी क्रम में रास्ते में जैतपुर थाना क्षेत्र के दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन से आमने सामने जबरदस्त भीड़ंत हो गई, जिसके बाद छोटू सिंह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा. उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की जानकारी जैतपुर थाना पुलिस को दी गई.

सूचना पर जैतपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. आनन फानन में छोटू सिंह को सरैया के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. बता दें कि छोटू सिंह को एक बेटी और एक बेटा है. पत्नी निरुपमा देवी वर्तमान में जिला परिषद की उपाध्यक्ष है.
इधर सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली सांसद विणा देवी और MLC दिनेश सिंह के शहरी आवास पर लोगों की भीड़ जुट गई है।