कुश्ती में जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल ओवरऑल चैंपियन, सनशाइन बनी उपविजेता

Tirhut News

Muzaffarpur News: खेल विभाग एवम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के कुश्ती स्पर्धा में जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल ने 15 गोल्ड एवम 3 सिल्वर मेडल जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया। वही सनशाइन प्रेप हाई स्कूल की टीम 3 गोल्ड 6 सिल्वर एवम 1 ब्राउज़ मेडल जीतकर उपविजेता बनी. सभी खिलाड़ियों को मुजफ्फरपुर जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा, उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह,सनशाइन की शारीरिक शिक्षक रागनी ठाकुर ने मेडल देकर सम्मानित किया।

https://youtu.be/IJHGQhHBzBc?si=SI6vMAXFby3Q-Tss 
उपलब्धि पर जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, प्रशाशिका कविता प्रसाद साह, प्राचार्य नीलम सिंह ने हर्ष व्यक्त किया।

परिणाम इस प्रकार है

बालक अंडर 14
35 किलो
रौनक जी डी मदर
आयान सनशाइन

38 किलो
दिव्यांशु राज जी डी मदर

41 किलो
सोनू कुमार जी डी मदर
विशाल एम एस आरोपुर

44 किलो
शिवम जी डी मदर
पंसुल सनशाइन

48 किलो
मो आमिर सनशाइन
तेजस अनुकल्प जी डी मदर

52 किलो
मो हुजैफा सनशाइन
सत्यम सनशाइन

57 किलो
मंजीत राज जी डी मदर
सुजैब अहमद जी डी मदर

62 किलो
राजवर्धन जी डी मदर
कृष कुमार सनशाइन

68 किलो
समीर गुप्ता जी डी मदर
अंबर सनशाइन

75 किलो
आरव चौधरी जी डी मदर
आयुष लोहिया जी डी मदर

बालक अंडर 17
45 किलो
मो यासर जे पी एस
मयंक प्रताप सनशाइन

48 किलो
मंगलदीप हाई स्कूल सकरा
अभिनव राज अंबिका भवानी
आदित्य राज सनशाइन

51 किलो
निखिल राज जी डी मदर
शांतनु राज जी डी मदर

55 किलो
बिट्टू कुमार मुखर्जी सेमिनरी
अमन कुमार आर पी एस

60 किलो
रेहान आलम इंद्रप्रस्थ
अमित कुमार मुखर्जी सेमिनरी
मो साजिद एम एस आरोपुर

65 किलो
देवाशीष राज शेमफोर्ड
अभिषेक कुमार आर पी एस

71 किलो
धैर्य सिंघानिया जी डी मदर

80 किलो
रौनक गुप्ता जी डी मदर

92 किलो
आयुष राज जी डी मदर

110 किलो
मयंक कुमार जी डी मदर

बालक अंडर 19
57 किलो
शिवम कुमार हाई स्कूल पोखरौरा

61 किलो
आयुष कुमार सनशाइन

65 किलो
अमन कुमार इंद्रप्रस्थ

74 किलो
वेदांस स्लोक इंद्रप्रस्थ

79 किलो
अमित कुमार जी डी मदर

92 किलो
विनय कुमार मुखर्जी सेमिनरी

97 किलो
सलीफ इस्लाम इंद्रप्रस्थ

110 किलो
आयुष मनस्वी जी डी मदर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *