बिहार में जिउतिया के लिए नदी और तालाबों में स्नान के दौरान डूबने से 34 मौते

Tirhut News

बिहार के विभिन्न जिलों में मंगलवार को डूबने से 34 लोगों की मौत हो गई। छह से अधिक लोग लापता हैं। सबसे अधिक मौतें जिउतिया के लिए नदी- तालाबों में स्नान के दौरान हुई। पूर्वी व पश्चिम चंपारण में नहाने के दौरान 11 लोग डूब गए। इनमें 7 की मौत हो गई, जबकि चार बचा लिए गए। सीतामढ़ी में भी डूबने से बच्ची की मौत हो गई। कोसी, सीमांचल व पूर्वी बिहार में मंगलवार को डूबने से 15 लोगों की जान चली गई। मासूम समेत चार लोग लापता हैं। बिहारशरीफ में तीन, बेगूसराय, जहानाबाद, वैशाली और सासाराम में दो-दो लोगों की मौत हो गई।

पूर्वी चंपारण में जिउतिया पर्व पर नहाने के दौरान नौ लोग डूबे। इनमें तीन बच्चियों समेत पांच की मौत हो गई। चार को बचा लिया गया। मरनेवालों में दो सगी बहनें भी हैं। पश्चिम चंपारण के नौतन के बलुआ गांव में चन्द्रावत नदी में नहाने के दौरान डूबने से मुराद खां (8) व अफान (12) की मौत हो गयी। दोनों चचेरे भाई थे। मुंगेर और भागलपुर जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से चार-चार लोगों की जान गई। मधेपुरा और कटिहार में दो-दो लोगों की डूबने से मौत हो गयी। सहरसा, खगड़िया और लखीसराय जिले में डूबने से एक-एक व्यक्ति की जान गई है। सुपौल में डूबने से तीन लोग लापता हैं। बेगूसराय में मासूम समेत दो लोगों की मौत की सूचना है। बिहारशरीफ में जितिया से पहले स्नान करने गयी मां-बेटी समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी। सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावांडीह गांव में वार्ड सदस्या व उनकी बेटी धनायन नदी में डूब गयी। इसी तरह, कोसुक में मां के साथ स्नान करने गये युवक की पंचाने नदी में डूबने से मौत हो गयी। जहानाबाद और सासाराम में भी दो-दो लोगों की मौत की सूचना है।

वैशाली जिले के बिदुपुर में बाढ़ पीड़ितों को प्लास्टिक वितरण के दौरान युवक व किशोर नदी में डूब गए। घटना मंगलवार को उस समय हुई जब चेचर पंचायत के वार्ड नंबर 11 गोकुलपुर दियारे में बाढ़ पीड़ितों के बीच प्लास्टिक वितरित किया जा रहा था। रामानंद पासवान के 35 वर्षीय पुत्र लालन पासवान और रामजन्म पासवान के 15 वर्षीय पुत्र लाली कुमार डूबे है । वही सहरसा के सोनवर्षा राज स्थित बड़सम पंचायत स्थित सोनेसतर घाट के सुरसर नदी में पैर फिसलने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *