
Muzaffarpur News: आरडीएस कॉलेज में सीनेट सदस्य चुने जाने पर आयोजित सम्मान समारोह में डॉ संजय कुमार सुमन ने अपनी जीत पर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि शिक्षकों ने जो भरोसा उन पर किया है उसे कभी खंडित नहीं होने देंगे। उन्होंने लंबे अरसे से बाद अच्छे तरीके से सीनेट चुनाव कराने के लिए कुलपति, कुलसचिव एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भी आभार प्रकट किया।

उन्होंने आरडीएस कॉलेज के सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि कॉलेज शिक्षक साथियों एवं कर्मचारी भाइयों द्वारा दिए गए हौसला और विश्वास के कारण ही उन्हें जीत मिली है। कहा कि उनका मार्गदर्शन और साथ लगातार मिलता रहेगा।
आगे उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याएं कम नहीं है, समय पर वेतन, ससमय प्रमोशन, महिला शिक्षकों की समस्याएं, अन्य सेवा लाभ आदि को लेकर लगातार संघर्ष करने की जरूरत है। कॉलेज में कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों की समस्या भी हम सबों की ही समस्या है।एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।
हम सभी सीनेट सदस्यों को छात्र हित में भी कार्य करने की जरूरत है। उनके उचित मांग को लेकर भी संघर्ष किया जाएगा।
आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ को मजबूत करने की जरूरत है क्योंकि संघ में ही वह ताकत होती है जो शिक्षक संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाती है। शिक्षा के निजीकरण व व्यवसायीकरण के दौर में विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर जो खतरे मंडरा रहे हैं उसे भी बचाने की जरूरत है।
प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने डॉ संजय सुमन के सीनेट सदस्य चुने जाने पर उन्हें बुके और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी जीत से पूरा कॉलेज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि वे शिक्षक अधिकार के लिए लगातार संघर्ष करेंगे और उनकी आवाज को बुलंद करेंगे। उन्होंने उन्हें जीत की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उनके सम्मान में डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ नीलिमा झा, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ रजवी, डॉ आर एन ओझा, डॉ राजीव कुमार, डॉ मकबूल हुसैन, डॉ पूनम कुमारी, डॉ श्रुति, डॉ मंजरी, डॉ आशुतोष दुबे, डॉ रवि शंकर, डॉ अजमत अली, डॉ अनुपम कुमार, डॉ मनीष कुमार शर्मा, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ आयशा जमाल, कर्मचारियों में श्री निर्मल कुमार शर्मा, श्री कार्तिक पूर्णेन्दु, दिगंबर कुमार, रामनाथ सिंह, राजेश कुमार गोल्टू, मनीष कुमार, चंदन कुमार, अशोक कुमार, श्रीमती डेजी कुमारी आदि ने भी डॉ संजय कुमार सुमन के सम्मान में अपने उदगार प्रकट किये।
