
Muzaffarpur News: बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलसचिव प्रो अपराजिता कृष्णा ने विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक का पदभार विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में पदस्थापित डॉ विकास कुमार को सौंपा है। डॉ विकास कुमार आरसी कॉलेज सकरा के प्राचार्य भी रह चुके हैं। साथ ही, आरसी कॉलेज सकरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी के तौर पर लगभग पांच वर्षों तक कार्य किया है। डॉ कुमार ने विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक के रूप में अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि
-‘सेवा’ नामक पत्रिका का पुनः प्रकाशन किया जाएगा।
-जिन महाविद्यालयों में एनएसएस इकाई सक्रिय नहीं है, वहां नए कार्यक्रम पदाधिकारी की नियुक्ति कर इकाई को सक्रिय किया जाएगा।
-विश्वविद्यालय स्तर पर नई इकाई गठन करने का प्रयास किया जाएगा।
-कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों के लिए उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
-नियमित कार्यक्रमों के अतिरिक्त समय-समय पर शिविर आयोजन हेतु कार्यक्रम पदाधिकारियों को प्रेरित किया जाएगा।
विदित हो कि डॉ विकास कुमार मनोविज्ञान विषय के प्राध्यापक के साथ ही साथ एक अच्छे कहानीकार हैं। उनकी तीन कहानी संग्रह एवं चार मनोविज्ञान की पुस्तकों सहित एक संपादित पुस्तक प्रकाशित है। इनकी कहानियां प्रतिष्ठित पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है।
समन्वयक बनने पर मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो रजनीश कुमार गुप्ता, प्रो आभा रानी, डॉ तूलिका, डॉ सुनीता, डॉ अमिता शर्मा, डॉ सुब्बा लाल पासवान, प्रो व्यास नंदन शास्त्री, प्रो रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ सुशांत कुमार, प्रो संजय कुमार सुमन, डॉ विजेंद्र झा, डॉ रेनू वाला, प्रो वीरेंद्र चौधरी, डॉ ललित किशोर सहित अनेक शुभचिंतकों ने डॉ विकास कुमार को बधाई प्रेषित किया है।