
आज बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वीरपुर पंचायत में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांटी मुखिया संघ अध्यक्ष और स्थानीय मुखिया कुमारी याचना ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता जी ने कूड़ेदान का वितरण किया।

मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम सब मिलकर बिहार के एक-एक पंचायत को स्वच्छ बनाएंगे।” उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया और सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

कुमारी याचना जी ने भी अपने संबोधन में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, “स्वच्छता केवल एक सरकारी अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। अगर हम अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखेंगे, तो यह न केवल हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि हमारे समाज की छवि को भी बेहतर बनाएगा।” उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने घरों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई में योगदान दें और स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

कार्यक्रम का संचालन मुखिया इंद्र मोहन झा जी ने किया, जिन्होंने स्वच्छता को हर नागरिक का कर्तव्य बताया। मौके पर जिला परिषद आभा ठाकुर, मुखिया नवीन ठाकुर, ज्ञान कौशिक, शबनम खातून ,जोहरा खातून, विजय पांडे , लखींद्र शाह, पूर्व मुखिया सुदर्शन मिश्रा ,अनवर उल हक ,आजाद बबलू , वीरपुर सरपंच गिरिजा देवी, पूर्व सरपंच राम नगीना राय, उप मुखिया अनिल शाही एवं सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे ।

इस अभियान के तहत स्थानीय समुदाय को जागरूक करने के लिए और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि स्वच्छता का संदेश सभी तक पहुंचे।