
मुजफ्फरपुर में अवैध बस संचालकों और यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने की शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीपीओ टाउन बिनीता सिन्हा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अवैध पार्किंग और बस स्टैंड के आसपास बस खड़ी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान कई अवैध टिकट काउंटर और बस संचालक फरार हो गए हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य पर्व त्यौहार के दौरान दूर-दराज से आने वाले लोगों और लौटने वाले लोगों से मनमाना किराया वसूलने की घटनाओं पर रोक लगाना है। इसके अलावा, बेतरतीब ढंग से बस खड़ी करने और यात्रियों को उनके गंतव्य से पहले छोड़ने की शिकायतों के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।

मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड के पास दर्जनों अवैध बसें खड़ी थीं, जिन्हें पुलिस ने हटा दिया है। इस दौरान कई अवैध काउंटर भी हटाए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से निजी बस संचालकों में हड़कंप मच गया है।

आपको बता दें कि उत्तर बिहार के सबसे बड़े बस स्टैंड बैरिया को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई शुरू कर दी है, बैरिया बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर कई बार गोलीबारी व हत्या की घटना घट चुकी हैं। जिसको लेकर जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है
