

Muzaffarpur News: आभा टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के सभा कक्ष में नव नामांकित बीएड के छात्रों सत्र (2024- 26) का कॉलेज के सचिव डॉ सतीश कुमार की अध्यक्षता में इंडक्शन मीट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप- प्रज्वलन से की गई। मुख्य अतिथि भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव डॉ ललित किशोर ने कहा कि शिक्षक बनना एक बड़ी जिम्मेदारी का काम है। शिक्षक के कंधों पर पूरे राष्ट्र के निर्माण का बोझ होता है। शिक्षकों को आत्मविश्वास से भरा होना चाहिए एवं शिक्षण व्यवसाय के प्रति समर्पित भी होना चाहिए ।आगे उन्होंने कहा कि सौभाग्य से इस कॉलेज में आपका चयन हुआ है जो बेहतर शिक्षण के लिए जाना जाता है। आप नियमित और अनुशासित रहें, निश्चित रूप से आप एक कुशल शिक्षक बनेंगे।
अध्यक्षता करते हुए संस्थान के सचिव डॉ सतीश कुमार ने कहा कि शिक्षक अपने छात्रों के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज की पूरी रूपरेखा बेहतर शिक्षण पद्धति पर आधारित है। समय समय पर सेमिनार, संगोष्ठी व वर्कशाप के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण पर जोड़ दिया जाता है। बेहतर लाइब्रेरी की व्यवस्था छात्रों के ज्ञान में अभिवृद्धि पैदा करेगी। शिक्षकों की अच्छी टीम लगातार शिक्षकों के ज्ञान में अभिवृद्धि के साथ-साथ उज्जवल भविष्य के निर्माण में लगी रहती है। उन्होंने आदर्श शिक्षक बनने के लिए छात्रों को प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

छात्र-छात्राओं ने भी संस्थान के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किये और कहा कि संस्थान से उन्हें बहुत ज्यादा उम्मीद है कि उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके। संस्थान के शिक्षकों ने भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुए छात्रों को आदर्श शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन प्रो श्वेता प्रभात ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो संजू कुमारी सिन्हा ने किया।
मौके पर डॉ विनीत कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ स्वाति प्रिया, डॉ श्वेता प्रभात, डॉ स्मिता, डॉ जितेंद्र कुमार, प्रो संतोष कुमार चौधरी, प्रो सुबोध कुमार, प्रो संजू कुमारी सिन्हा, अजय कुमार, उत्तम कुमार, श्री सुखदेव जी, विकास कुमार समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।