
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में मंगलवार शाम को शहर के ज़िला स्कूल मैदान में डांडिया नाइड का आयोजन किया गया। देर रात तक दर्शक भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ डीजे पर बज रहे हिन्दी-गुजराती गीतों पर झूमते नजर आए। आकर्षक रोशनी से सजा स्टेज पर डांडिया खेलते कलकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । कार्यक्रम में माँ भवानी डेकोर प्रा लि के भी सभी पदाधिकारी , कर्मचारी एवं ग्राहक भी डांडिया नृत्य कर झूमते नज़र आए ।

माँ भवानी डेकोर के प्रबंध निदेशक नीरज कुमार ने कहा की डांडिया महोत्सव से काफ़ी ख़ुश हो । आयोजकों से आग्रह है ऐसे कार्यक्रम को आगे भी करते रहें ताकि लोग अपने परिवार के साथ आए और आनंद लें ।
मौके पर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने माँ भवानी डेकोर की निदेशक प्रियंका सिंह को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में संस्था के प्रियांशु शर्मा , करण निशु ,श्रेयांश,श्रेया , प्रिंस , शाहिल आदि उपस्थित थे