
Muzaffarpur News: भारतीय ज्ञान परंपरा एवं भारतीय भाषाओं की भूमिका पर केंद्रित नालंदा ज्ञान कुंभ-2024 के पोस्टर का मंगलवार को एलएस कॉलेज में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने लोकार्पण किया। प्राचार्य प्रो राय ने बताया कि ज्ञान कुंभ में एलएस कॉलेज में महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी। नालंदा की भूमि ज्ञान की जननी रही है। वहां पर होने वाले ज्ञान कुंभ से बिहार की गौरवशाली, वैभवशाली रही ज्ञान परंपरा का संदेश एक बार पुन: पूरी दुनिया में जाएगा। यह हम सबके लिए अच्छी बात है कि इतना बड़ा कार्यक्रम का आयोजन बिहार की धरती पर हो रहा है। ज्ञानकुंभ में कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों की भी भूमिका रहने वाली है। इस अवसर पर प्रो आशुतोष चतुर्वेदी, भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह ज्ञानकुंभ के संयोजक डॉ राजेश्वर कुमार, प्रो एस आर चतुर्वेदी, सीनेट सदस्य डॉ साजिदा अंजुम, डॉ एसएन अब्बास, डॉ नवीन कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ प्रशांत कुमार राय, न्यास कार्यकर्ता गौरव पंवार सहित अन्य उपस्थित थे।