दशहरा के अवसर पर ECG GROUP के कार्यालय का हुआ उदघाटन

Tirhut News

दशहरा के शुभ अवसर पर FBM फाउंडेशन द्वारा संचालित नई शाखा एजुकेशन कैरियर गाइडेंस (ECG) का मुजफ्फरपुर शहर में दूसरा कार्यालय उद्घाटन किया गया। यह कार्यालय सरैयागंज UB टावर के तीसरे फ्लोर पर प्रभात खबर के कार्यालय के सामने स्थित है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं, अविभावक और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े शिक्षाविद, युवा सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और साहित्यकार उपस्थित रहे।

इस कार्यालय का उद्घाटन अनय राज ने विधिवत फीता काटकर किया। इस अवसर पर अनय राज ने अपने इस कार्यालय को तीन सदस्यीय निदेशक मंडल सदस्य अमन कुमार, प्रियम कश्यप और सत्यम ठाकुर को संयुक्त रूप से सौंपा है। ये सभी युवा भाई देश के टॉप कॉलेज से मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और अपने शहर में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा युवाओं को हासिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

एजुकेशन कैरियर गाइडेंस (ECG) का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा और कैरियर के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद करना है ¹ ² ³ ⁴। यह कार्यक्रम छात्रों को अपनी रुचियों और क्षमताओं को पहचानने में मदद करता है और उन्हें अपने शिक्षा और कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *