Muzaffarpur News: मोतीपुर में नवदुर्गा शक्ति सम्मान से सम्मानित हुईं नौ स्त्री रत्न

Tirhut News

Muzaffarpur: मिशन भारती रिसर्च इनफॉरमेशन सेंटर, बिहार गुरु एवं वार्ड पार्षद संघ मोतीपुर के संयुक्त तत्वाधान में दुर्गा पूजा समिति, अस्पताल रोड मोतीपुर के प्रांगण में विभिन्न कार्य क्षेत्र में अपनी विशिष्टतम उपलब्धियों के लिए ‘नवदुर्गा शक्ति सम्मान’ से सम्मानित हुईं मुजफ्फरपुर की नौ स्त्री रत्न। मातृशक्ति को सम्मानित करने के पहले वर्ष में मीना देवी, अंजली राय, डॉ. वीणा दास, डॉ. किरण कुमारी, गुट्टू अग्रवाल उर्फ़ नेहा अग्रवाल, मोनिका देवी, पूनम गुप्ता, बेबी गुप्ता, गायत्री देवी को चुनरी, स्मृति चिन्ह और फूल प्रसाद से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत मिशन भारती और बिहार गुरु के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने चुनरी और पुष्प प्रसाद के साथ किया। डॉ. अविनाश तिरंगा ने कहा कि मातृ शक्ति का सम्मान हमारी संस्कृति हैं यह हमें गौरवान्वित करता हैं।

सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में नारीशक्ति को देवी के रूप में पूज्य माना गया है। दुर्गापूजा के पावन अवसर पर सम्मानित करने की यह गौरवशाली परंपरा संस्कृति, संस्कार, परिवार, समाज, राष्ट्र और मूल्य को समृद्धि प्रदान करेगी। बरूराज विधायक अरूण कुमार सिंह ने कहा कि पितृसत्तात्मक समाज को हर तरह से समृद्ध करने का काम मातृशक्ति ही करती है। लक्ष्मी सरस्वती और दुर्गा के रूप में हम उन्हें पूज्य मांगते हुए स्वयं को गौरवान्वित और धन्य करते हैं।
पुर्व विधायक नन्द कुमार राय ने कहा कि मातृशक्ति के बिना संसार और स्नेह की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। नव दुर्गा शक्ति चयन समीति के अध्यक्ष नन्दकिशोर निराला ने कहा कि यह सम्मान हमारे हृदय के उद्गार और प्रणाम के रूप में मातृशक्ति को निवेदित है। आरती के साथ शुरू इस सम्मान समारोह में अरूण सिंघानिया, राजीव रंजन, कुमार दिव्यानशू, मिथिलेश राय, मनीष सिंह, डॉ. सुधीर कुमार, विनोद साह, डॉ. आर्या, पवन गुप्ता, चन्द्रभूषण कुमार सहित सैकड़ो गणमान्य की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद शशि कुमार गुप्ता ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद सुनील राय ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *