
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के कांटी में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां सोमवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है। घटना कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर के पास एनएच 27 पर नए फोर लाइन के पास की बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा और इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की पहचान करने के प्रयास कर रही है। अभी तक इस घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।