
Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी में एक थानाध्यक्ष ने बुधवार (16 अक्टूबर) की देर रात आत्महत्या कर ली. बैरगनिया थाना प्रभारी कुंदन कुमार का शव फंदे से लटका मिला है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बैरगनिया थाना कैंपस स्थित सरकारी आवास के कमरे से शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है लेकिन पुलिस ने सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है.

बिहार में ये कोई नया मामला नहीं जब पुलिस विभाग से जुड़ा कोई व्यक्ति सुसाइड किया है। इससे पहले बीते 27 अगस्त को कटिहार में अंचल पुलिस निरीक्षक कोढ़ा में कार्यरत अविवाहित महिला सिपाही ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलने पर कोढ़ा डीएसपी समेत एफएसएल की टीम समेत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ में मौके से सुसाइड नोट भी मिला था।

बताया जा रहा है कि कुंदन कुमार दानापुर के विक्रम के रहने वाले थे. इस घटना के बारे में जैसे ही वरीय पदाधिकारियों को जानकारी मिली तो एसपी मनोज कुमार तिवारी समेत अन्य वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. अगर यह आत्महत्या है तो फिलहाल साफ नहीं हो सका है कि थानेदार कुंदन कुमार ने ऐसा कदम क्यों उठाया है.
परिजनों को दी गई घटना की जानकारी
इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि देर रात कुंदन कुमार का शव फंदे से झुलता हुआ पाया गया है. इस संबंध में उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है. सीतामढ़ी के लिए परिवार निकल चुका है. बता दें कि कुंदन कुमार 2009 बैच के इंस्पेक्टर थे. फरवरी में सीतामढ़ी पुलिस बल में योगदान के बाद उन्हें बैरगनिया थानाध्यक्ष की जवाबदेही सौंपी गई थी.

10 दिन पहले बेटी का मनाया था जन्मदिन
अब देखना होगा कि परिजन सीतामढ़ी आने के बाद क्या कुछ कहते हैं. आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद या किसी बात को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है. यह जानकारी भी सामने आई है कि कुंदन कुमार ने करीब 10 दिन पहले अपनी बेटी का जन्मदिन भी मनाया था. एक दिन पहले मंगलवार को कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. मोबाइल चोर गिरोह के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया गया था. अब ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कुंदन कुमार ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इससे पूर्व वें मुजफ्फरपुर में कार्यरत थे. वहां वे सदर के आलावा कांटी थाने में थानेदार के पद कार्यरत रहे थे.

इधर, थानेदार कुन्दन की आत्महत्या की खबर बिहार में आगा की तरह फैल गई है, कुन्दन कुमार को जानने वाले लोग घटना की जानकारी मिलाने के बाद तरह -तरह की चर्चाएं कर रहे है , जानकार का मानना है कि कुन्दन इस तरह की घटनाएं कभी नहीं कर सकता है , वे अंदर से बहुत ही बहादुर और मजबूत व्यक्ति के धनी थे