भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव ने क्यों बोलीं- ये भूमिहार का गांव है.. यहां गोली मार देंगे

Tirhut News

नवादा : नवादा में भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव से हुई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ने लगा है. जहां एक ओर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए साथी कलाकारों से अपील भी की है.

अनुपमा यादव ने पोस्ट किया कि, 14 अक्टूबर की रात नवादा में मेरे साथ हुई घटना के बाद से मैं बहुत परेशान हूं. नवरात्रि के बाद किसी लड़की के साथ ऐसा करना कहां तक उचित है? हम कलाकार हैं, हमको लोग प्रेम से अपने यहां बुलाते हैं. मगर बुलाने के बाद इस तरह का कार्य कहां तक उचित है?

अनुपमा ने तंज भरे लहजे में लिखा कि, मुझे कल के बाद पता चल गया कि बिहार में दारू बंद है. नशे में इंसान अपने आप को भूल जाता है. मैं सभी कलाकारों से निवेदन करती हूं कि नवादा के क्षेत्र में किसी भी जगह कार्यक्रम करने से पहले वहां के स्थानीय थाने में जरूर बता दें, ताकि फिर किसी भी बहन बेटी के साथ ऐसा ना हो.

दरअसल, वारिसलीगंज के नारोमुरार गांव में सोमवार की रात अनुपमा यादव का कार्यक्रम था. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम हो रहा था. पूजा समिति के सदस्यों का कहना था अनुपमा यादव देर से आयीं. 1-2 गाना गाने के बाद थके हाने का नाम कहकर जानें लगीं. इसी को लेकर विवाद हो गया. वहीं अनुपमा यादव का कहना है कि वह रात साढ़े 10 बजे पहुंची और 3.10 में निकलीं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *