
मुजफ्फरपुर: आगामी धनतेरस के शुभ अवसर शहर के न्यू जीरोमाइल, दादर रोड स्थित माँ भवानी डेकोर द्वारा अपने ग्राहकों के लिए लक्की ड्राँ निकाला जाएगा। जिसमे प्रतिष्ठान से श्री कृष्ण जन्माष्टमी से नवरात्रि मे हुए फेस्टिव धमाका ऑफर के तहत खरीदारी किए हुए ग्राहकों को शामिल किया जाएगा।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए माँ भवानी डेकोर के पीआरओ विकास मिश्रा मुदगल ने बताया कि इस लक्की ड्रॉ के माध्यम से ग्राहकों को अनेकों आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया जाएगा। जिसके तहत स्कूटी , वाशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी, मोबाइल आदि चीजें उपहार स्वरूप दी जायेंगी। आगे बताया कि शहर और आसपास के इलाक़े के लोगों मे माँ भवानी डेकोर के प्रति काफी विश्वसनीयता है। टाइल्स-मार्बल के क्षेत्र मे ग्राहकों की पहली पसंद है ,माँ भवानी डेकोर। यह पहला मौका नही है ,ऐसा ऑफर लगातार चलते रहता है,या यह कहें कि यहां से खरीदारी करने पर कुछ ना कुछ उपहार ग्राहकों को मिलता रहता है।
वहीं धनतेरस पर होने जा रहे लक्की ड्रॉ के संदर्भ मे प्रतिषठान के एमडी नीरज कुमार ने बताया कि यह आयोजन हम अपने ग्राहकों के सम्मान मे कर रहे हैं । उनका विश्वास हमारे लिए सर्वोपरि है।आगे बताया कि माँ भवानी डेकोर गुणवत्ता और ग्राहकों को खरीदारी करने के दौरान कोई असुविधा नही हो, उसको लेकर हमेशा सजग रहती है।