27अक्टूबर को पटना में होगा भाकपा- माले का न्याय सम्मेलन

Tirhut News

न्यायपूर्ण नए बिहार के लिए आंदोलन और तेज होगा – माले

भाजपा-जदयू की डबल इंजन की सरकार लूट और झूठ की सरकार – वीरेन्द्र गुप्ता    

भितिहरवा से 16 अक्टूबर को शुरू बदलो बिहार न्याय यात्रा का समापन 10वें दिन शहीद जुब्बा सहनी पार्क स्थल पर सभा के साथ हुई          

27अक्टूबर को पटना में होगा भाकपा- माले का न्याय सम्मलन

मुजफ्फरपुर: शहीद जुब्बा सहनी पार्क स्थल पर आयोजित भाकपा-माले की बदलो बिहार न्याय सभा को संबोधिथ करते हुए पार्टी केन्द्रीर कमिटी सदस्य व विधायक वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दो दशक से बिहार पर शासन कर रही भाजपा-जदयू की सरकार लूट और झूठ की सरकार साबित हुई है। न्याय के साथ विकास का नारा देने वाली सरकार में दलितों व गरीबों पर बर्बर हमला जारी है। सरकारी सर्वे के अनुसार ही 94लाख से  ज्यादा परिवारों को महज गुजारा करने के लिए रोजाना दो सौ रुपये भी नहीं जुट पाता है।    उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे से पूरे बिहार में अफरा-तफरी मची हुई है। भूमि विवाद को समाप्त करने के दावे के साथ हो रहा जमीन सर्वे गरीबों, बटाईदारों और किसानों के लिए तबाही बन गई है। कागजात के नाम पर भ्रष्टाचार और अफसरशाही चरम पर है। बरसों-बरस से बसे गरीबों को जमीन के रिकार्ड और कागज के नाम पर उजाड़ने की धमकी दी जा रही है।  आगे उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से बिहार में कोहराम मचा हुआ है।लोगों ने स्मार्ट मीटर को खून चूसक मशीन कहना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को बदल कर ही न्यायपूर्ण नये बिहार का निर्माण हो पायेगा।           

सभा को संबोधित करते हुए पार्टी केन्द्रीय कमिटी सदस्य व महिला नेत्री सरोज चौबे ने कहा कि नीतीश राज में महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं हैं। शहर से गांव तक यौन हिंसा, सामूहिक बलात्कार और बर्बर हत्या जारी है। लाखों स्कीम वर्कर विद्यालय रसोइया, जीविका दीदी,आशाकर्मी, आंंगणबाडी़, ग्रामीण नर्सेज महिलाएं महज प्रतिदिन 50  और 100रुपये  पर काम करतीं हैं। वे अन्याय और धोखाधडी़ की शिकार हैं।      

सभा को वैशाली माले सचिव विसेश्वर यादव, पूर्वी चंपारण जिला सचिव प्रभुदेव यादव, किसान नेता जितेन्द्र यादव, सुनील राव, मजदूर नेता व खेग्रामस के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, संजय राम, जीतलाल सहनी, महिला नेत्री शबनम ,नौजवान सभा के फरहान रजा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।     

माले मुजफ्फरपुर जिला सचिव कृष्णमोहन ने सभा के प्रारंभ में स्वागत भाषण किया। अध्यक्षता इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम और संचालन मुफ्फरपुर नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने किया।

सभा में ऐपवा नेत्री शारदा देवी, जिला सचिव रानी प्रसाद, माले नेता रामबालक सहनी,रामनंदन पासवान, होरिल राय,रामबलि मेहता , विमलेश मिश्र, विन्देश्वर साह, विजय गुप्ता, मो.नौशाद , छात्र-नौजवान कार्यकर्ता मुकेश कुमार पासवान,विवेक कुमार, दीपक कुमार, प्रमुख राम, मो.जावेद ,शफीकुर रहमान सहित बडी़ संख्या में महिलाएं और नौजवान शामिल थे।         

बदलो बिहार  न्याय यात्रा शहर में प्रवेश करने बाद शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पहुंची और शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने और सलामी देने के बाद आगे बढी़।  फिर पुरानी बाजार के दलितों व गरीबों के मुहल्ले में स्थापित अंबेदकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद शहीद जुब्बा सहनी पार्क स्थल पहुंची।        

27अक्टूबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन का आयोजन होगा जिसे माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य संबोधित करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *