सोनपुर-सबदलपुर-खगड़िया रेलखंड का हुआ निरीक्षण। यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए नए निर्देश जारी।

Tirhut News

मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद ने आज सोनपुर-सबदलपुर-खगड़िया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल पुल, ट्रैक, ओएचई, सिग्नल आदि का गहन मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान सबदलपुर जं॰ पहुँचकर स्टेशन की सुरक्षा, स्वच्छता, यात्री सुविधा का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीनियर डीसीएम श्री रौशन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, सबदलपुर जंक्शन- मुंगेर के बीच स्थित पूल संख्या 17 (श्री कृष्ण सेतु) का भी निरीक्षण किया गया ¹।

यह निरीक्षण रेलवे सुरक्षा और सुविधा में सुधार के लिए किया गया है, जैसा कि अन्य रेलखंडों में भी किया जाता है
निरीक्षण के क्रम में मंरेप्र सर्वप्रथम सबदलपुर जं॰ पहुँचे ,यहाँ उन्होंने स्टेशन पर संरक्षा , सुरक्षा, स्वच्छता, यात्री सुविधा के तहत स्टेशन के भीतरी एवं बाहरी परिसर,पैनल रूम आदि  का निरीक्षण किये एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


इस दौरान सीनियर डीसीएम श्री रौशन कुमार ,सीनियर डीईई(टीआरडी),सीनियर डीईएन ।।, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

निरीक्षण के अगले क्रम में मंरेप्र द्वारा सबदलपुर जंक्शन- मुंगेर के मध्य स्थित पूल संख्या 17 (श्री कृष्ण सेतु ) का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत उन्होंने खगड़िया स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया एवं इस दौरान उन्होंने स्टेशन कंटेक्टरों के साथ बैठक की एवं उनके मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया।

निरीक्षण के अगले क्रम में उन्होंने साहेबपुर कमाल एवं बेगूसराय स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *