डिप्टी सीएम ने समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश।

Tirhut News

Muzaffarpur News: उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति और जिला संचालन समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस, कृषि, खनन, परिवहन, आपूर्ति, खेल, जिला उद्योग केंद्र, ग्रामीण विकास, राजस्व, बिजली, पीएचइडी, भवन निर्माण, भू सर्वेक्षण, पथ निर्माण और पंचायती योजनाओं की समीक्षा की गई ¹।

बैठक में उपमुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों और समिति के सदस्यों से आवश्यक फीडबैक और सुझाव प्राप्त किए और समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को जवाबदेही और पारदर्शिता से योजनाओं का क्रियान्वयन करने और लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया।

विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त कार्यक्रम की समीक्षा में बताया गया कि मुजफ्फरपुर जिले में 1827 राजस्व ग्राम हैं, जिनमें से 106 नगर निकाय क्षेत्र में आते हैं। शेष 1721 राजस्व ग्राम में विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया है ¹।

शिक्षा विभाग की समीक्षा में अवगत कराया गया कि जिला अंतर्गत कुल 3356 विद्यालय हैं जिसमें प्राथमिक विद्यालय 1556, मध्य विद्यालय 1386 तथा उच्च विद्यालय 414 है। जिला अंतर्गत ‌ प्रखंडों को  पाठ्यपुस्तक 578950 की संख्या में प्राप्त हुए जिसे विद्यालय द्वारा बच्चों को ससमय वितरित कर दिया गया है। विद्यालयों की आवश्यकता के अनुरूप 2407 विद्यालयों में बेंच -डेस्क‌ क्रय किए गए तथा विद्यालयों की जरूरत  के अनुरूप 2335 विद्यालयों में‌ सबमर्सिबल और हैंड वॉश स्टेशन बनाए गए।
म्यूटेशन के 95.56% मामलों का निष्पादन किया गया ‌, एलपीसी निर्गत करने में 99.52% की उपलब्धि है।
‌‍ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2016-17 से 2021-22 की उपलब्धि 98.89% है।  ‌ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना 2023-24 के तहत पूर्ण आवासों की प्रतिशतता 85.60% है। इंदिरा आवास योजना 2012-13 से 2015-16 की योजना में आवास पूर्णता का प्रतिशत 98.73% है।
मनरेगा योजना के अंतर्गत काम की मांग के विरुद्ध काम उपलब्ध कराए गए परिवारों की संख्या का प्रतिशत 99.91%  है।


मनरेगा योजना के अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध ‌ सृजित मानव दिवस का प्रतिशत 94.30% है।
मनरेगा योजना अंतर्गत योजना कार्यान्वयन ‌ का प्रतिशत 84.93% है। वित्तीय वर्ष 2024- 25 में ली गई योजना की संख्या 10795 है। मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरी मद में ससमय भुगतान की गई राशि का प्रतिशत 98.52% है। मनरेगा मजदूरों का आधार सीडिंग  99.81% है।
मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 के वृक्षारोपण की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 के वृक्षारोपण हेतु  निर्धारित लक्ष्य 8.20 लाख के विरुद्ध 9.98 लाख पौधे लगाए गए जो निर्धारित लक्ष्य का 121.69% है।

जिले में स्वयं सहायता समूह की संख्या 52174 , ‌ समूह सदस्यों की संख्या 608852, ग्राम संगठन की संख्या 3692,‌ संकुल संघ की संख्या 66 ‌, जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई की संख्या 8 है। बैग निर्माण कार्य से 845 उद्यमी और सदस्य जुड़े हुए हैं।
जिले की खेल गतिविधियों की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि वुशु खेल में ‌ मुजफ्फरपुर की अपराजिता मिश्रा ने जार्जिया में  आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त की है। रग्बी में‌ सपना कुमारी ,स्वीटी कुमारी ,आरती कुमारी तीनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं । ‌‌ ‌ जिले में पंडित नेहरू आउटडोर स्टेडियम सिकंदरपुर में, खेल भवन सिकंदरपुर में तथा स्पोर्ट्स कंपलेक्स सिकंदरपुर में स्थित है।
बिहार लघु उद्यमी योजना ‌ के अंतर्गत जिला में 1815 लोगों का चयन हुआ है जिन्हें तीन दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत द्वितीय किस्त की राशि दी जाएगी। ‌‌ इसमें से 1104 लोगों का ट्रेनिंग हो चुका है तथा शेष प्रक्रियागत है। खनन विभाग की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया  कि जिले में 9 बालू घाट है तथा एक बालू घाट की बंदोबस्ती हुआ है। माननीय उप मुख्यमंत्री ने अवैध खनन को रोकने हेतु कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। श्रम विभाग के तहत  16 योजनाएं संचालित हैं। माननीय उपमुख्यमंत्री ने सभी सदस्यों की जानकारी हेतु विभागीय बुकलेट देने तथा अनुपालन से जिलाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के तहत अवगत कराया गया कि पूर्ण टीकाकरण में 96% की उपलब्धि, संपूर्ण टीकाकरण में 75% की उपलब्धि, एएनसी पंजीकरण में 129%की उपलब्धि,‌ ओपीडी में 95% की उपलब्धि, संस्थागत प्रसव में 52% की उपलब्धि, एनसीडी में 158% की उपलब्धि है।
स्मार्ट मीटर के अधिष्ठापन की समीक्षा में पाया गया कि जिले में कंज्यूमर की संख्या 842 409 है जिसमें 678 037 मीटर  का अधिष्ठापन किया जा चुका है‌ जो 80% है।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत हत्या के मामलों में मृतक के आश्रित को ‌ पेंशन स्वीकृति एवं भुगतान‌ की समीक्षा में पाया गया कि पेंशन योग्य कुल 36 मामले में सितंबर 2024 तक 36 ‌ को पेंशन भुगतान किया गया है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट‌ योजना में मुजफ्फरपुर का 101.23% की उपलब्धि के साथ राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त है।
बैठक से डीसीएलआर पूर्वी अनुपस्थित पाए गए जिसके कारण उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में ‌ माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री राजभूषण चौधरी ,‌ माननीय मंत्री पंचायमाननीय उपमुख्यमंत्री सह  जिला प्रभारी मंत्री श्री ‌ विजय कुमार सिन्हा ‌ की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति ‌ एवं जिला संचालन समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। बैठक में शिक्षा ,स्वास्थ्य ‌, सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस ,कृषि, खनन,‌ परिवहन, आपूर्ति, ‌खेल, जिला  उद्योग केन्द्र,ग्रामीण विकास,राजस्व, बिजली, पीएचइडी, भवन निर्माण,‌ भू सर्वेक्षण, ‌ पथ निर्माण, ‌ पंचायती योजनाएं,‌ आदि की ‌ विभागवार समीक्षा की गई।बैठक में  उपमुख्यमंत्री जी  ने माननीय जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों से भी आवश्यक फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किया तथा समाधान करने का निर्देश दिया।
माननीय उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों ‌को  पूरी जवाबदेही एवं पारदर्शिता से योजनाओं का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन करने तथा लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया।

विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम की समीक्षा में अवगत कराया गया कि मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कुल 1827 राजस्व ग्राम है जिसमें 106 राजस्व ग्राम नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत है। नगर निकाय क्षेत्र को छोड़कर शेष 1721 ‌राजस्व ग्राम में विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया है। विशेष सर्वेक्षण दल के रूप में जिला अंतर्गत 14  सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 22 कानूनगो,‌ 324 अमीन ‌ का पदस्थापन किया गया है। अवगत कराया गया कि जिला अंतर्गत कुल 1721 राजस्व ग्राम में‌ विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ करने हेतु 5 अगस्त को उद्घोषणा कर दी गई है। सभी राजस्व ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है‌ तथा वर्तमान में विशेष सर्वेक्षण अमीन अपने- अपने आवंटित राजस्व ग्राम में कैंप लगाकर भू-धारियों से स्वघोषणा ‌ प्रपत्र-2 में प्राप्त किया जा रहा है। साथ ही खतियानी विवरणी प्रपत्र-5 में तैयार कर भू- सर्वेक्षण सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जा रहा है।

शिक्षा विभाग की समीक्षा में अवगत कराया गया कि जिला अंतर्गत कुल 3356 विद्यालय हैं जिसमें प्राथमिक विद्यालय 1556, मध्य विद्यालय 1386 तथा उच्च विद्यालय 414 है। जिला अंतर्गत ‌ प्रखंडों को  पाठ्यपुस्तक 578950 की संख्या में प्राप्त हुए जिसे विद्यालय द्वारा बच्चों को ससमय वितरित कर दिया गया है। विद्यालयों की आवश्यकता के अनुरूप 2407 विद्यालयों में बेंच -डेस्क‌ क्रय किए गए तथा विद्यालयों की जरूरत  के अनुरूप 2335 विद्यालयों में‌ सबमर्सिबल और हैंड वॉश स्टेशन बनाए गए।
म्यूटेशन के 95.56% मामलों का निष्पादन किया गया ‌, एलपीसी निर्गत करने में 99.52% की उपलब्धि है।
‌‍ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2016-17 से 2021-22 की उपलब्धि 98.89% है।  ‌ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना 2023-24 के तहत पूर्ण आवासों की प्रतिशतता 85.60% है। इंदिरा आवास योजना 2012-13 से 2015-16 की योजना में आवास पूर्णता का प्रतिशत 98.73% है।
मनरेगा योजना के अंतर्गत काम की मांग के विरुद्ध काम उपलब्ध कराए गए परिवारों की संख्या का प्रतिशत 99.91%  है।
मनरेगा योजना के अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध ‌ सृजित मानव दिवस का प्रतिशत 94.30% है।
मनरेगा योजना अंतर्गत योजना कार्यान्वयन ‌ का प्रतिशत 84.93% है। वित्तीय वर्ष 2024- 25 में ली गई योजना की संख्या 10795 है। मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरी मद में ससमय भुगतान की गई राशि का प्रतिशत 98.52% है। मनरेगा मजदूरों का आधार सीडिंग  99.81% है।
मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 के वृक्षारोपण की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 के वृक्षारोपण हेतु  निर्धारित लक्ष्य 8.20 लाख के विरुद्ध 9.98 लाख पौधे लगाए गए जो निर्धारित लक्ष्य का 121.69% है।

जिले में स्वयं सहायता समूह की संख्या 52174 , ‌ समूह सदस्यों की संख्या 608852, ग्राम संगठन की संख्या 3692,‌ संकुल संघ की संख्या 66 ‌, जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई की संख्या 8 है। बैग निर्माण कार्य से 845 उद्यमी और सदस्य जुड़े हुए हैं।
जिले की खेल गतिविधियों की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि वुशु खेल में ‌ मुजफ्फरपुर की अपराजिता मिश्रा ने जार्जिया में  आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त की है। रग्बी में‌ सपना कुमारी ,स्वीटी कुमारी ,आरती कुमारी तीनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं । ‌‌ ‌ जिले में पंडित नेहरू आउटडोर स्टेडियम सिकंदरपुर में, खेल भवन सिकंदरपुर में तथा स्पोर्ट्स कंपलेक्स सिकंदरपुर में स्थित है।
बिहार लघु उद्यमी योजना ‌ के अंतर्गत जिला में 1815 लोगों का चयन हुआ है जिन्हें तीन दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत द्वितीय किस्त की राशि दी जाएगी। ‌‌ इसमें से 1104 लोगों का ट्रेनिंग हो चुका है तथा शेष प्रक्रियागत है। खनन विभाग की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया  कि जिले में 9 बालू घाट है तथा एक बालू घाट की बंदोबस्ती हुआ है। माननीय उप मुख्यमंत्री ने अवैध खनन को रोकने हेतु कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। श्रम विभाग के तहत  16 योजनाएं संचालित हैं। माननीय उपमुख्यमंत्री ने सभी सदस्यों की जानकारी हेतु विभागीय बुकलेट देने तथा अनुपालन से जिलाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के तहत अवगत कराया गया कि पूर्ण टीकाकरण में 96% की उपलब्धि, संपूर्ण टीकाकरण में 75% की उपलब्धि, एएनसी पंजीकरण में 129%की उपलब्धि,‌ ओपीडी में 95% की उपलब्धि, संस्थागत प्रसव में 52% की उपलब्धि, एनसीडी में 158% की उपलब्धि है।
स्मार्ट मीटर के अधिष्ठापन की समीक्षा में पाया गया कि जिले में कंज्यूमर की संख्या 842 409 है जिसमें 678 037 मीटर  का अधिष्ठापन किया जा चुका है‌ जो 80% है।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत हत्या के मामलों में मृतक के आश्रित को ‌ पेंशन स्वीकृति एवं भुगतान‌ की समीक्षा में पाया गया कि पेंशन योग्य कुल 36 मामले में सितंबर 2024 तक 36 ‌ को पेंशन भुगतान किया गया है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट‌ योजना में मुजफ्फरपुर का 101.23% की उपलब्धि के साथ राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त है।
बैठक से डीसीएलआर पूर्वी अनुपस्थित पाए गए जिसके कारण उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में ‌ माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री राजभूषण चौधरी ,‌ माननीय मंत्री पंचायती राज विभाग श्री केदार गुप्ता ,माननीय विधायक श्री अशोक सिंह, माननीय विधान पार्षद श्री ‌ दिनेश सिंह, माननीय विधायक श्री राम सूरत राय , माननीय विधायक श्री विजेंद्र चौधरी, माननीय विधायक श्री राजू सिंह,माननीय विधायक मो‌. इसराइल  मंसूरी, माननीय विधायक श्री राजीव कुमार, कमिटी के उपाध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता एवं श्री रंजन कुमार,  कई अन्य माननीय प्रतिनिधिगण, कमिटी के  सदस्यगण सहित जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, नगर आयुक्त श्री विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा/विधि व्यवस्था, बंदोबस्त पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। श्री अशोक सिंह, माननीय विधान पार्षद श्री ‌ दिनेश सिंह, माननीय विधायक श्री राम सूरत राय , माननीय विधायक श्री विजेंद्र चौधरी, माननीय विधायक श्री राजू सिंह,माननीय विधायक मो‌. इसराइल  मंसूरी, माननीय विधायक श्री राजीव कुमार, कमिटी के उपाध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता एवं श्री रंजन कुमार,  कई अन्य माननीय प्रतिनिधिगण, कमिटी के  सदस्यगण सहित जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, नगर आयुक्त श्री विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा/विधि व्यवस्था, बंदोबस्त पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *