

मुजफ्फरपुर: प्यार ना देखे जात-पात, ना ही रूप-रंग। यह कहावत बिहार के मुजफ्फरपुर में सच साबित हुई। एक प्रेमी युगल ने धर्म की परवाह किए बिना शादी रचाई, जिससे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कोर्ट से लेकर थाने तक परिवार वाले और धार्मिक नेता चक्कर काटते रहे, लेकिन प्रेमी युगल बालिग थे और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की। न्यायालय से भी उन्हें साथ रहने की अनुमति मिल गई।
लेकिन गांव में कुछ धर्म के ठेकेदारों को यह रास नहीं आया। उन्होंने लड़की पक्ष को मोहरा बनाकर दर्जनों लोगों के साथ लड़के के घर पर हमला कर दिया। इस पूरी घटना को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया। स्थानीय स्तर पर समझौता कराने की कोशिशें नाकाम रही।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और गांव में पुलिस बल तैनात किया। मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि यह एक पारिवारिक मामला है और पुलिस शांति बहाली में जुटी है। पीड़ित पक्ष ने 35 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित पति आदित्य राज प्रियांशु ने बताया कि शादी के बाद से ही उनका परिवार लड़की पक्ष के निशाने पर है। उन्होंने प्रशासन से मदद की अपील की है।