
मुज़फ़्फ़रपुर के एमडीडीएम कॉलेज के प्राध्यापक डॉ रवि भूषण सिंह के पुत्र भारत भूषण ने कानून विषय से नेट/जेआरएफ की परीक्षा अव्वल श्रेणी में पास करके एक नई मिसाल कायम की है।
भारत भूषण की यह सफलता उनके लगन, मेहनत और कड़ी पढ़ाई का नतीजा है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नेपाल से प्राप्त की और इसके बाद सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल से अपनी पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ से एलएलबी और नेशनल एकेडमी आफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च हैदराबाद से एलएलएम किया।
भारत भूषण का सपना है कि वे कानून के क्षेत्र में एक अच्छे प्राध्यापक बनें। जेआरएफ की परीक्षा पास करने से उनका यह सपना अब और करीब आ गया है। यूजीसी द्वारा उन्हें पांच वर्षों के लिए सम्मानजनक स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी।
भारत भूषण की इस सफलता पर उनके परिवार, दोस्तों और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। डॉ विनीता झा, डॉ संजीव कुमार मिश्रा, श्री बीएन झा, डॉ शगुफ्ता नाज, डॉ ललित किशोर, डॉ विपिन कुमार, डॉ राघव कुमार, डॉ अफरोज, डॉ राकेश रंजन, श्री विजयपाल, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ सर्वेश्वर कुमार सिंह आदि ने भारत भूषण के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
भारत भूषण की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह दिखाता है कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।