दीपावली और छठ महापर्व के लिए सुरक्षा और व्यवस्था:पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध।

Tirhut News

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार द्वारा दीपावली एवं छठ महापर्व के सफल सुचारू एवं सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने तथा छठ पर्व के मौके पर छठव्रतियों के लिए घाटों पर ‌ बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई।इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।


दीपावली पर्व के अवसर पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश का अनुपालन किया जाना है इस दृष्टिकोण से दीपावली  के अवसर पर पटाखा ‌ की दुकान बंद रहेंगे तथा अवैध बिक्री पर रोक लगाई गई है ‌ अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग करने तथा आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है धनतेरस के अवसर पर बाजार  तथा ज्वेलरी शॉप की दुकानों पर भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है तथा  असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने ‌ एवं कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए थाना अध्यक्ष को भ्रमणशील रहने ‌ तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया गया है।‌ दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी मां की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस रूट लाइसेंस आदि की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।

छठ महापर्व के सफल सुचारू एवं सुरक्षित आयोजन करने तथा छठ व्रत के लिए घाटों पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को घाटों का निरीक्षण करने तथा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। घाटों पर नाव गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम की तैनाती करने‌ तथा भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के दौरान तालाबों में पानी की गहराई को देखते हुए सुरक्षा मानक का ध्यान रखने को कहा गया है। छठ के अवसर पर तालाबों में निजी नाव के परिचालन पर रोक लगाया गया है। आपात स्थिति का सामना करने हेतु सदर अस्पताल एवं एसकेएमसीएच को अलर्ट मोड में रहने तथा डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की‌ उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। शराब के उत्पादन ,बिक्री, परिवहन ,सेवन  तथा अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु छापेमारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है। छठ पर्व एवं दीपावली के अवसर पर भीड़भाड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी तथा विधि व्यवस्था संधारित रखी  जाएगी। पर्व के अवसर पर अफवाह फैलाने वाले तथा सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखी ‌ जाएगी तथा ़चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में नगर आयुक्त श्री विक्रम बीरकर ,उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, ‌ एएसपी‌ श्री भानु प्रताप सिंह अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार अपर समाहर्ता आपदा श्री मनोज कुमार अपार्ट समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा,‌ अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम सुश्री श्रेयाश्री‌ अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री अमित कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष सहित कई अन्य अधिकारी संबद्ध थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *