

दीपावली के पावन पर्व पर, मुजफ्फरपुर के एक प्रयास मंच ने शहर की पुरानी गुदरी बहलखाना रोड स्थित अपने कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य था, शहर के स्लम क्षेत्रों के बच्चों के जीवन में खुशियां भरना

मुख्य भाग:
मंच का प्रयास: एक प्रयास मंच लगातार शहर के जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहा है. इसका उद्देश्य इन बच्चों को शिक्षित बनाकर उनका और उनके परिवार का भविष्य उज्ज्वल बनाना है.
दीपावली का जश्न: इस बार दीपावली के मौके पर, मंच ने बच्चों के बीच चॉकलेट, मोमबत्ती और पठन सामग्री वितरित की. बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी.
उपस्थित लोग: कार्यक्रम में पवन, आर्यन, आयुषी, अजीत, खुशी और अन्य कई बच्चे उपस्थित थे.
भविष्य की योजनाएं: मंच के संस्थापक संजय रजक ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे.

एक प्रयास मंच का यह कार्यक्रम दिखाता है कि छोटी सी पहल से भी बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं. इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आती है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक माहौल भी बनता है.