
Muzaffarpur News: सरकार की विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने, अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर समाधान करने तथा कार्य में प्रगति लाने हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई । उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सहयोग स्थापित कर कार्य में तेजी लाने एवं जल्द कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि अदलबाड़ी -मानिकपुर खंड में अब तक 3.74 करोड़ का भुगतान भू-धारियों को किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने भू -धारियों से अर्जित भूमि का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया।
मानिकपुर- साहेबगंज खंड के 36 मौजा में 20 मौजा का दखल कब्जा के लिए NHAI को भू अर्जन कार्यालय द्वारा पत्र दिया गया है। इस खंड में अब तक 220 करोड़ का भुगतान भू धारी को किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी से परियोजनावार एवं मौजावार विस्तृत प्रतिवेदन तथा पंचाट की संख्या , पंचाट के अनुरूप भुगतान की अद्यतन स्थिति से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश पिछले बैठक में ही दिया गया था किन्तु भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध नहीं कराने के कारण उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी को भी परियोजना से संबंधित रैयतों के भुगतान में तेजी लाने हेतु अंचलों का भ्रमण करने तथा परियोजना के अंतर्गत पड़नेवाले मौजा, पंचाट , प्राप्त आवेदन आदि की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया।
अखाड़ा घाट जीरो माइल सड़क की समीक्षा में पाया गया कि इस पथ में सड़क चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं नाला निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर विभाग में स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव स्वीकृत कराने का निर्देश दिया।
बैठक में बुडको द्वारा संचालित कार्य की समीक्षा की गई तथा कार्यपालक अभियंता बुडको के द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के कारण महाराज जी पोखर का जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल अधिकारी पूर्वी एवं अंचलाधिकारी मुसहरी से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाते हुए जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
कच्ची पक्की में एन एच 28 के समानांतर 140 मीटर लंबी नाला का निर्माण होना है। अतिक्रमण के कारण कार्य बाधित है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ,भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी एवं अंचलाधिकारी मुसहरी से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाते हुए नाला निर्माण कार्य प्रारंभ करने एवं पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मुसहरी प्रखंड के दिघरा एवं रेहुआ में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया कि मुसहरी प्रखंड के दीघरा एवं रोहुआ में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करें।
बैठक में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुपस्थित पाये गये तथा बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा परियोजना से संबंधित कार्य की पूरी जानकारी नहीं दी जा सकी। जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को स्पष्टीकरण करने तथा प्रतिलिपि प्रबंध निदेशक को भेजने का निर्देश दिया।

बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग ,विद्युत विभाग, पथ निर्माण विभाग, मोतीपुर बरूराज पथ, अखाड़ा घाट जीरो माइल सड़क, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, मुजफ्फरपुर सुगौली दोहरीकरण रेल परियोजना, हाजीपुर सुगौली नई रेल लाइन परियोजना, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ,एनटीपीसी कांटी आदि की समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी सुश्री श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार जिला भू अर्जन पदाधिकारी अशोक गुप्ता सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं तकनीकी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।