
मुजफ्फरपुर वासियों का इंतजार हुआ समाप्त, आज होगा खादी मॉल मुजफ्फरपुर का उद्घाटन, उद्योग एवं पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा करेंगे उद्घाटन
मुजफ्फरपुर, 29 अक्टूबर 2024: खादी, हस्तशिल्प और स्वदेशी उत्पादों को समर्पित बहुप्रतीक्षित खादी मॉल का उद्घाटन आज, दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस के शुभ अवसर पर होने जा रहा है। मॉल का उद्घाटन उद्योग व पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार श्री नीतीश मिश्रा द्वारा किया जायेगा।
गौशाला रोड के पी एंड टी चौक स्थित 41500 (हजार) वर्गफीट में खादी मॉल का निर्माण पीएम गति शक्ति योजना के तहत किया गया है। मॉल के शुभारंभ से स्थानीय कारीगरों और स्वदेशी उत्पादों को एक मंच मिलेगा, जिससे खादी की लोकप्रियता को और बढ़ावा मिलेगा। उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथियाँ जन प्रतिनिधिर्यो, प्रशासनिक अधिकारियों और खादी उत्पादकों की उपस्थिति की उम्मीद है।
इस अवसर पर खादी के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसका ग्राहक स्वदेशी वस्त्रों और हस्तशिल्प का आनंद ले सकेंगे।
उद्योग विभाग पटना द्वारा खादी मॉल पटना की अपार सफलता को देखते हुए बिहार राज्य खाड़ी ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रत्येक शहर/प्रमंडल में खादी मॉल खोलने का निर्णय लिया गया जिससे पूर्व से लगभग प्रदेश के 5 (पाँच) हजार कतिन एवं लगभग 1 (एक) हजार बुनकर को बाजार उपलब्ध कराया जाना है। यह मॉल खादी ग्रामोद्योग, मुख्यमंत्री उधमी योजना, लघु उद्यमी योजना, स्टार्ट-अप योजना, PMEGP, PMFME, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं बिहार सरकार के अन्य योजना के लाभार्थी को बाजार उपलब्ध किया जाएगा।
इस संबंध में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने कहा कि खादी मॉल मुजफ्फरपुर के माध्यम से न केवल खादी के उत्पादों को एक नया बाजार मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी बिहार निर्मित उत्पादों की खरीदारी करने का अवसर मिलेगा। मॉल में आने वाले सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस उद्घाटन समारोह में भाग लेकर खादी के उत्पादों की खरीददारी कर अपना समर्थन जताएं और स्वदेशी वस्त्रों को अपनाने में योगदान करें। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
खादी मॉल का उद्घाटन: मुजफ्फरपुर में खादी मॉल का उद्घाटन 29 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।
मंत्री का उद्घाटन: उद्योग व पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा उद्घाटन करेंगे।
मॉल का उद्देश्य: स्थानीय कारीगरों को मंच प्रदान करना और खादी की लोकप्रियता बढ़ाना।
विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी: खादी के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
राज्य सरकार की पहल: बिहार सरकार प्रत्येक शहर/प्रमंडल में खादी मॉल खोलने की योजना बना रही है।
लाभार्थियों को लाभ: विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा।