

Muzaffarpur News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेंशनभोगी अब घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सह कार्यालय प्रभारी श्री मनीष मणि द्वारा यह जानकारी दी गई कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेंशनर अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर को अपने निकटतम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से अनुरोध करना होगा। पेंशनर के अनुरोध पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा डोर स्टेप सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ईपीएफओ एवं इंडिया पोस्ट बैंक के बीच समझौता हुआ है जिसके अंतर्गत ईपीएफओ के पेंशनरों को इस सेवा के लिए मात्र 70/- रुपये (जीएसटी सेस सहित) का भुगतान करना होगा।
डिजिटली जीवन प्रमाण पूरी तरह से कागज रहित और परेशानी मुक्त प्रक्रिया है जिसमें प्रमाणपत्र तुरंत तैयार हो जाता है। ज्ञातव्य हो कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अंतर्गत 1,43,110 पेंशनर लाभान्वित हो रहे हैं।
आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि पेंशनर अब किसी भी माह में अपना जीवन प्रमाण बनवा सकते हैं जो कि बनवाने की तिथि से एक वर्ष के लिए वैध होगा। उक्त प्रकृया के अतिरिक्त पेंशनर अपनी सुविधानुसार अपनी निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केन्द्र) अथवा किसी भी भविष्य निधि कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा अपने एंड्रॉयड मोबाईल से घर बैठे आधार फेस रीडर एप्प के माध्यम से भी अपना जीवन प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं।
आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि पेंशनर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर, बीएसएनएल कैम्पस, कंपनीबाग, मुजफ्फरपुर में भी अपनी सुविधानुसार जीवन प्रमाण-पत्र एवं पेंशन से संबंधी दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
पेंशनर अपना जीवन प्रमाण-पत्र https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login लिंक के माध्यम से प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
मुख्य बिंदु
ईपीएफ पेंशनर अब घर बैठे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
यह सेवा पूरी तरह से डिजिटल और कागज रहित है।
पेंशनर किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
अन्य विकल्पों में कॉमन सर्विस सेंटर, भविष्य निधि कार्यालय, और आधार फेस रीडर ऐप शामिल हैं।
यह नई व्यवस्था पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को काफी आसान बना देगी।
अधिक जानकारी के लिए पेंशनर निकटतम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।