
लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर लंगट सिंह कॉलेज और एनसीसी 2/32 बटालियन की कॉलेज इकाई द्वारा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.


एकता मार्च की अगुवाई करते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि इस बार सरदार पटेल के जन्मदिन 31 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार है, इसलिए 31 अक्टूबर की एकता दौड़ को पूरे देश में आज धनतेरस के पावन अवसर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा इस यूनिटी मार्च का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के महान योगदानों को याद करना और देश में एकता और एकजुटता का संदेश फैलाना है. प्राचार्य प्रो. राय ने कहा सरदार पटेल के विजन के अनुरूप भारतीय समाज में एकता और अखंडता की सामाजिक समृद्धि और समरसता में महत्वपूर्ण भूमिका हैं.

उन्होंने छात्रों से सरदार पटेल के एकता और अखंडता के मार्ग पर चलने की अपील करते हुए कहा कि यही हमारे देश के विकास और समृद्धि की कुंजी है. सरदार पटेल ने हजारों रियासतों और प्रदेशों को एक साथ एकीकृत करने के लिए कार्य किया. उनके द्वारा किए गए संघीयीकरण के प्रयासों के बाद ही हम आज भारत को एक एकीकृत राष्ट्र के रूप में देखते हैं

आइक्यूएसी समन्वयक प्रो एस आर चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में हिंदुस्तान के एकीकरण में सरदार पटेल की महान भूमिका पर प्रकाश डाला. मौके पर प्रो पंकज कुमार, कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋतुराज कुमार, एनसीसी पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार, डॉ नवीन कुमार, गुरु प्रसाद कश्यप, महेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार, सौरव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।