

मुजफ्फरपुर में तैयारियां जोरों पर हैं। भाजपा नेता ममता रानी ने शहर के विभिन्न घाटों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने व्रतियों के लिए पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं की मांग की।

मुजफ्फरपुर : बिहार में छठ का काफी महत्व है। बिहार से बाहर रहने वाले बिहारी भी इस त्योहार पर अपने घर आते हैं। छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। अधिकारी और नेता घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। भाजपा नेता ममता रानी ने भी शहर के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया। कहा कि व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो इसपर ध्यान देने की जरूरत है। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ ममता रानी ने शनिवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया।

व्रतियों को कोई भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौप छठ घाट के सभी गड्डों को भरने के साथ साथ सफ़ाई कर्मियो की तैनाती का भी आग्रह किया ।

पत्रकारो से बातचीत में ममता रानी ने कहा कि मैंने आज शहर के विभिन छठ घाटों का भ्रमण कर ज़िलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन के माध्यम से सभी छठ घाटों पर लाइट की व्यवस्था कराने,घाटों की सफ़ाई एव सफ़ाई कर्मियो की तैनाती के लिए आग्रह किया है। ममता ने कहा कि महिलाओं के लिए चेजिंग रूम की व्यवस्था करने पर बल दिया है। साथ ही हर सड़कों की साफ-सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है ।
मौके पर अशोक शर्मा , विकास गुप्ता , राकेश पटेल , अजय कुमार उपस्थित थे ।
